नई लोकसभा के सदस्यों के शपथ-ग्रहण का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. बीजेपी के सांसदों ने दूसरी पार्टी के सांसदों के शपथग्रहण के दौरान ‘जय श्री राम ’और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए. बीजेपी सांसदों ने पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसदों के शपथ ग्रहण के दौरान ‘जय श्री राम ’के नारे लगाए. वहीं सोनिया गांधी, ओवैसी और बर्क के शपथ के दौरान 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए गए.
सोनिया गांधी की शपथ के दौरान लगे ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम के नारे’.
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान 'वंदे मातरम' और जय श्री राम के नारे लगे. जिसके बाद शपथ पूरी कर ओवैसी ने जय भीम, जय मीम, अल्लाह-हू-अकबर और जय हिन्द के नारे लगाए
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ‘जय श्री राम‘ नारे से स्वागत किए जाने पर कहा कि “बहुत-बहुत शुक्रिया, इतनी लोकप्रियता तो सदन में मोदी जी की भी नहीं है.आपका प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे”
‘जय श्री राम‘ नारों के बीच टीएमसी सांसद काकोली घोष ने ‘जय माता काली’ के नारे लगाए.
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने इन नारों के बीच संस्कृत में मां काली के मंत्रोच्चार के साथ शपथ की शुरुआत की.
टीएमसी सांसद अबू ताहिर खान के शपथ के दौरान भी ‘जय श्री राम’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए.
टीएमसी सांसद खलीलुर्रहमान नारों के बीच ‘बिस्मिल्लाह ए रहमान ए रहीम’ से शपथ लेना शुरू किया.
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्क के शपथग्रहण के दौरान भी लगे ‘वंदे मातरम’ के नारे. शफीक उर रहमान ने इन नारों को गैर इस्लामिक बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)