ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब झारखंड के चुनाव में गौरव वल्लभ की चौपाई, क्विंट ग्राउंड रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर- आशुतोष भारद्वाज और विशाल कुमार

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से सवाल पूछकर सुर्खियों में आए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. प्रोफेसर से नेता बने गौरव वल्लभ के साथ क्विंट ने की चुनावी चर्चा.

क्विंट से बात करते हुए गौरव ने बताया कि वो झारखंड के सीएम रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए क्यों आए. गौरव बताते हैं,

रघुवर दास ने जनता को दिया धोखा दिया है. सिर्फ टीवी में बोलने से नहीं जीते जा सकते चुनाव. मैं आंखे बंद कर लोगों से वादे नहीं कर रहा हूं. यहां के लोग रघुबर दास से थक चुके हैं. अब कोई भी रघुबर दास से सवाल नहीं कर सकता है. वो सवाल पूछने वाले को भगा देते हैं.

जीतने के बाद क्या होंगे गौरव वल्लभ के 3 प्रमुख काम?

हम जीतेंगे तो सबसे पहले ये तीन काम करेंगे.

1. हर नगर में एक मॉडल स्कूल.

2. MGM अस्पताल में विश्वस्तरीय सुविधा.

3. बंद पड़ी कंपनियों को दोबारा शुरू कराऊंगा

कुछ महीने पहले एक न्यूज चैनल के डिबेट के दौरान संबित पात्रा और गौरव वल्लभ के बीच तीखी बहस चल रही थी, इस बीच गौरव ने संबित पात्रा से पूछा कि आप पांच ट्रिलियन डॉलर की बात करते हैं, क्या आप बता सकते हैं कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. गौरव के इस सवाल का संबित जवाब नहीं दे पाए और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहा. संबित को चुप कराने वाले गौरव सोशल मीडिया पर हिट हो गए.

झारखंड में कांग्रेस 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में जेएमएम और आरजेडी के साथ मिलकर लड़ रही है. गठबंधन के तहत उसके खाते में 31 सीटें आई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×