ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकारों को चुप कराने और डराने की कोशिश- रवीश कुमार

पुलिस के खिलाफ पत्रकारों का मार्च

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला पत्रकारों से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दिल्ली पुलिस पर भारी पड़ता जा रहा है. पुलिसिया एक्शन के खिलाफ जुटे पत्रकारोंं ने प्रेस क्लब से संसद भवन तक मार्च किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए गए और तख्तियां लहराई गईं. पत्रकारों ने दोषी एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की. वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की बात भी उठी ताकि पूरे केस की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा सके.

23 मार्च को जेएनयू छात्रों की पदयात्रा के दौरान, पुलिस पर दो महिला पत्रकारों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा. एक महिला फोटोग्राफर का कैमरा भी इस दौरान पुलिस ने छीन लिया था. इस मामले में दो पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है.

0

पत्रकारों को चुप कराने और डराने की कोशिश-रवीश कुमार

प्रेस क्लब से संसद भवन तक मार्च में हिस्सा लेने पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार से क्विंट ने इस पूरे मामले को लेकर बात की. रवीश ने कहा, “पुलिस ने जानबूझकर पत्रकारों को निशाना बनाया. उनके साथ मारपीट की गई. पत्रकार इस तरह पिटते रहेंगे तो आखिर में लोग कमजोर होंगे क्योंकि पत्रकार उनकी ही लड़ाई लड़ रहे हैं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×