ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमने कल्कि केकला को हिंदी के कुछ कठिन शब्द दिए, और उसे आसान शब्दों में समझाने को कहा. और जो परिणाम सामने आएं, उसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
- पारितोषिक
- हृदय परिवर्तन
- वरिष्ठ
- रिमझिम
- गरिष्ठ
- हुतात्मा
- पारिवारिक
- अभिरुचि
- स्वाभिमान
- अति उत्तम
- सर्वश्रेष्ठ
- साधन
- मानसिक
- प्रतियोगी
कल्कि ने इन शब्दों को आसान भाषा में समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनमें से अधिकतर शब्दों के बारे में उन्हें ही कोई अंदाजा नहीं था. हालांकि उन्होंने इसे पूरी खेल भावना से खेला. शब्दों के गलत मतलब बताने के साथ ही वाक्यों में भी गलत प्रयोग किया. लेकिन अच्छी बात ये रही कि वो इस बात को स्वीकार करती हैं कि उन्हें हिंदी नहीं आती और इस भाषा को वो सीखना चाहती हैं.
कैमरा: संजॉय देब
असिस्टेंट कैमरा: गौतम शर्मा
प्रोड्यूसर: नंदकुमार राममोहन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, videos के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: कल्कि कोचलिन कल्कि केकला
Published: