ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो: कगंना VS मीडिया, कब खत्म होगी ये लड़ाई?

7 जुलाई को पत्रकार जस्टिन राव के साथ एक इवेंट में हुई बहस के बाद मामला शांत होता नहीं दिख रहा है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को कानूनी नोटिस भेजा है. कंगना के नोटिस भेजने की वजह ये बताई जा रही है कि इन दोनों संस्थाओं ने पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव का समर्थन किया था. जस्टिन राव वही पत्रकार हैं जिनके साथ 7 जुलाई को फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के एक गाने के लॉन्च इवेंट पर कंगना की बहस हुई थी.

0

7 जुलाई से शुरू हुआ पूरा मामला

7 जुलाई को कंगना रनौत और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का एक गाना लॉन्च हुआ. इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी. कवर करने वाले पत्रकारों में जस्टिन राव भी मौजूद थे. यहां कंगना ने जस्टिन पर अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के बारे में गलत लिखने के लिए टोका था और आरोप लगाए कि जस्टिन की ‘सोच घटिया’ है. इस बात से खफा होकर पत्रकार जस्टिन ने भी कंगना से सवाल पूछे और मामला गर्मा गया.

इसके बाद 10 जुलाई को एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने सामूहिक रूप से कंगना के बहिष्कार का आह्नान किया और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की भी मांग की.

कंगना के इस बर्ताव से सिर्फ जर्नलिस्ट गिल्ड को ही परेशानी नहीं थी. इस मामले में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया भी आ गया और क्लब ने भी मीडिया के प्रति कंगना के बर्ताव का विरोध किया. क्लब ने कहा कि कंगना का बर्ताव बिलकुल भी मान्य नहीं है. प्रेस क्लब ने जर्नलिस्ट गिल्ड को अपना समर्थन देते हुए कंगना का बहिष्कार करने का फैसला किया. बाद में मुंबई प्रेस क्लब ने भी इसका समर्थन किया.

कंगना ने वीडियो जारी कर मीडिया पर किया हमला

कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर के मीडिया पर हमला जारी रखा. कंगना ने कहा, ‘‘मीडिया के कुछ लोग दीमक की तरह है, जो देश की गरिमा और उसकी अखंडता को नष्ट करते रहते हैं. ये लोग झूठी अफवाहें फैलाते रहते हैं, अपने गंदे और भद्दे विचार फैलाते रहते हैं, उनके खिलाफ कोई सजा का प्रावधान नहीं है, मुझे इस बात का बेहद दुख है, ये जो बिकाऊ मीडिया हैं, देशद्रोही हैं जो 10वीं फेल भी नहीं हैं. ये लोग बिल्कुल भी सेक्युलर नहीं है.’’

7 जुलाई वाली घटना के लिए बालाजी मोशन पिक्चर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी बाद में माफी मांगी और खेद जताया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×