वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
कारगिल युद्ध एक ऐसी घटना है, जिसने भारत और पाकिस्तान के संबंधों को फिर से परिभाषित किया. मई से जुलाई 1999 के बीच 'ऑपरेशन विजय' के दौरान दोनों देशों के सैकड़ों सैनिकों की जान गई.
कारगिल युद्ध को बीस साल पूरे हो गए हैं. 1999 में करीब 2 महीनों तक कुछ इस तरह चला था भारत-पाकिस्तान युद्ध:
- 3-15 मई 1999 को भारतीय सेना को कारगिल में घुसपैठियों के होने पता चला. एक चरवाहे ताशी नामग्याल ने पहली बार घुसपैठ के बारे में सेना को जानकारी दी.
- 25 मई 1999 को सेना ने माना कि 600-800 घुसपैठिए नियंत्रण रेखा को पार कर कारगिल और उसके आसपास मौजूद हैं. सेना कश्मीर से कारगिल की तरफ बढ़ी.
- 26 मई 1999 को भारत ने जवाबी कार्रवाई की. भारतीय वायुसेना ने घुसपैठियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए.
- 27 मई 1999 को फ्लाइट लेफ्टिनेंट के. नचिकेता का मिग-27 पीओके में क्रैश हो गया, जहां उन्हें युद्ध बंदी बना लिया गया. रेस्क्यू मिशन पर निकले MiG-21 के पायलट अजय आहूजा शहीद हो गए.
- 31 मई 1999 को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ऐलान किया कि ये पाकिस्तान के साथ एक 'युद्ध जैसी स्थिति' है.
- 1 जून 1999 को रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने घुसपैठियों को 'सुरक्षित निकलने' का ऑफर देकर विवाद पैदा कर दिया.
- कारगिल में घुसपैठियों के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया.
- 3 जून 1999 पाकिस्तान ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट के. नचिकेता को 'सद्भावना संकेत' के रूप में भारत को सौंप दिया.
- 10 जून 1999 को पाकिस्तान ने जाट रेजिमेंट के छह सैनिकों के क्षत-विक्षत शव लौटाए.
- 13 जून 1999 को भारतीय सेना ने तोलोलिंग चोटी को अपने कब्जे में लिया, जिससे युद्ध की दिशा बदल गई. वाजपेयी ने कारगिल का दौरा किया.
- 15 जून 1999 को अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात कर अपने सैनिकों को कारगिल से पीछे हटाने को कहा.
- 20 जून 1999 को सेना ने प्वाइंट 5140 को अपने कब्जे में लिया.
- 23-27 जून 1999 को अमेरिकी जनरल जिन्नी ने इस्लामाबाद का दौरा किया और नवाज शरीफ को पीछे हटने का आग्रह किया.
- 4 जुलाई 1999 को सेना ने टाइगर हिल को वापस से अपने कब्जे में लिया. वॉशिंगटन में क्लिंटन से शरीफ की मुलाकात हुई. क्लिंटन ने शरीफ को समझाने की कोशिश की कि पाकिस्तान अपनी सेना को पीछे हटा ले.
- 11 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सेना ने पीछे हटना शुरू किया. अहम चोटियों पर भारत ने फिर से कब्जा जमाया.
- 12 जुलाई 1999 को शरीफ ने पीछे हटने के बारे में बताने के लिए देश को संबोधित किया और वाजपेयी के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा.
- 14 जुलाई 1999 को वाजपेयी ने 'ऑपरेशन विजय' को सफल घोषित किया. सरकार ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए शर्त रखी.
- 26 जुलाई 1999 कारगिल युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया. हालांकि इस युद्ध में सैकड़ों जानें गई थी. इस युद्ध में भारत के 407 अधिकारी और जवान शहीद हुए, जबकि 696 पाकिस्तानी अधिकारी और जवान मारे गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)