कर्नाटक विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं. जिसके मुताबिक कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस फिलहाल 119 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 79 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election Results) के शुरुआती नतीजे कांग्रेस लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. शुरुआती रूझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस का जश्न शुरू हो गया था.
अगले कुछ घंटों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि कर्नाटक की जनता ने अपना जनादेश किसे दिया है. इस चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्दारमैया , डी के शिवकुमार , जेडीएस के एच डी कुमारस्वामी और बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है,
मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस का जश्न
कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना की. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और इसके तुरंत बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्सव के मूड में देखा गया, उन्होंने पार्टी मुख्यालय में ढोल और नगाड़ों के साथ भांगड़ा की धुन पर नृत्य किया. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए भी नारे लगाए.
38 सालों का रिकॉर्ड?
राज्य का पिछले 38 सालों का रिकॉर्ड यह बताता है कि कर्नाटक की जनता ने हर चुनाव में बदलाव के लिए वोट किया है और ऐसे में यह जाहिर है कि राज्य का चुनावी इतिहास बीजेपी के खिलाफ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)