ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब विवाद: कर्नाटक के कॉलेज में फहराया गया भगवा झंडा, धारा 144 लागू

Karnataka Hijab Row: शिवमोग्गा जिले के एक कॉलेज कैंपस में भगवा झंडा फहराए जाने के बाद से तनाव

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक (Karnataka) के एक कॉलेज से शुरू शिक्षण संस्थान के अंदर हिजाब (Hijab Row) पहनने के विवाद ने अब राज्य के कई हिस्सों में हंगामे का रूप ले लिया है. शिवमोग्गा जिले के गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज के कैंपस में मंगलवार, 8 फरवरी को भगवा झंडा फहराए जाने के बाद से तनाव चरम पर है.

मुस्लिम लड़कियों द्वारा हिजाब पहनने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भगवा स्कार्फ पहने प्रदर्शनकारी छात्रों के समूह में से एक छात्र ने कॉलेज कैंपस में यह भगवा झंडा फहराया.

घटना के वायरल हो रहे वीडियो में एक छात्र को कॉलेज कैंपस में मौजूद झंडे के पोल पर चढ़ते हुए और भगवा झंडा फहराते हुए देखा जा सकता है, जबकि साथ में मौजूद भगवा स्कार्फ पहने छात्रों की भीड़ साथ में जश्न मनाती दिख रही है.

इस घटना के बाद कॉलेज कैंपस में हिंसा शुरू हो गयी, जिसमें पथराव और उसके जवाब में लाठीचार्ज शामिल था. बाद में तनाव को संभालने ले लिए पुलिस को तैनात किया गया.

हंगामे के बाद अबतक 20 को हिरासत में लिया गया है और एहतियात के तौर पर पुलिस ने क्षेत्र में 8 फरवरी और 9 फरवरी के लिए CrPC की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लागू कर दी है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को हटाकर भगवा झंडा फहराया गया था - हालांकि क्विंट इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

राज्य भर में फैला विरोध

दूसरी तरफ शिक्षण संस्थानों के अंदर हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद से राज्य भर में तनाव बढ़ गया. राज्य के कई हिस्सों में भगवा स्कार्फ पहने छात्रों ने मंगलवार को भी अपना विरोध जारी रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक के दावणगेरे जिले में छात्रों और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई.

इसके साथ ही कथित तौर पर बागलकोट, उडुपी, हसन, मांडया, चित्रदुर्ग और हुबली जैसे अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिले.

रायचूर जिले में प्रदर्शनों के बीच 18 छात्रों को हिरासत में लिया गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार, 8 फरवरी को जारी तनाव के बीच राज्य में अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×