ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: कश्‍मीरी एथलीट हामिद अजीज ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

हामिद अब श्रीनगर से लेह तक की दूरी को 7 दिनों में दौड़कर पूरा करने का लक्ष्य बना रहे हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर के रहने वाले हामिद अजीज ने अपना नाम राज्‍य के टॉप एथलीटों में दर्ज करा लिया है. 22 साल के हामिद ने 10 घंटे 45 मिनट में नॉन स्टॉप दौड़ते हुए 110 किलोमीटर की दूरी तय की और मैराथन स्टेट रिकॉर्ड बनाया.

इससे पहले भी हामिद 60 किलोमीटर की दौड़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इस सफलता के बाद हामिद की निगाहें अब नेशनल और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं.

हामिद ने ये दौड़ श्रीनगर के शहंशाह होटल से शुरू की, जो कि बालटाल में खत्म हुई.अब हामिद का अगला लक्ष्य 180 किलोमीटर तक लगातार दौड़ना है. वो अर्जुन भाटिया के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं, जो फिलहाल में डिफेंस अफसर हैं.

हामिद कहते हैं कि वो इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पूरी महनत करेंगे, इसके लिए उन्हें अब अपनी डाइट का बहुत खयाल रखना पड़ेगा.

30-35 किलोमीटर दौड़ने के लिए मुझे अपनी डाइट का खास खयाल रखना होगा. मुझे रोजाना प्रोटीन, विटामिन और 8 लीटर लिक्विड लेना होगा
हामिद अजीज

हामिद ने सपोर्ट के लिए पिता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ''मेरे पापा ने मुझे काफी सपोर्ट किया. वो टेलर हैं, कोई डॉक्टर या इंजीनियर नहीं, फिर भी उन्होंने मेरी काफी मदद की.''

हामिद अब स्प्रिंग 2018 में श्रीनगर से लेह तक की 450 किलोमीटर दूरी को 7 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य बना रहे हैं. वो अभी इसकी तैयारी में जुटे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें