ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार vs न्यायपालिका विवाद गहराया, कानून मंत्री बोले-"आपको चुनाव नहीं लड़ना होता"

कॉलेजियम सिस्टम पर सरकार और न्यायपालिका के बीच हो रही खींचतान के बीच आया कानून मंत्री Kiren Rijiju का बयान

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार और न्यायपालिका के बीच चल रही खींचतान के बीच केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने सोमवार, 23 जनवरी को कहा कि जजों को नेताओं की तरह चुनाव नहीं लड़ना पड़ता है, न ही जनता की जांच का सामना करना पड़ता है लेकिन वे अपने कार्यों और फैसलों से जनता की नजरों में हैं. किरेन रिजिजू ने दिल्ली बार एसोशिएसन के एक कार्यक्रम में जजों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि लोग आपको देख रहे हैं और आपके बारे में राय बना रहे हैं. आपके फैसले, आपकी कार्य प्रक्रिया, आप कैसे न्याय करते हैं...सोशल मीडिया के इस युग में आप कुछ भी नहीं छिपा सकते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यायाधीश बनने के बाद, उन्हें चुनाव या जनता की जांच का सामना नहीं करना पड़ता है... जनता न्यायाधीशों, उनके फैसलों और जिस तरह से वे न्याय देते हैं, उसे देख रही है.
किरेन रिजिजू, कानून मंत्री

रिजिजू का यह बयान कॉलेजियम सिस्टम को लेकर सरकार और न्यायपालिका के बीच लगातार हो रही खींचतान के बीच आया है. रिजिजू ने हाल ही में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति में मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर (MOP) के पुनर्गठन के लिए सुप्रीम कोर्ट के 2016 के आदेश का पालन करना केंद्र का "बाधित कर्तव्य" है.

रिजिजू ने यह भी कहा कि केंद्र न्यायपालिका का सम्मान करता है क्योंकि एक फलते-फूलते लोकतंत्र के लिए इसकी स्वतंत्रता "बहुत जरूरी" है.

रिजिजू ने चिंता व्यक्त की कि कुछ लोग इस संबंध में टिप्पणी भी कर रहे हैं, जो केवल संस्थान को नुकसान पहुंचाता है.

पिछले कुछ दिनों के दौरान मैंने प्रतिष्ठित व्यक्तियों, प्रतिष्ठित वकीलों और सुप्रीम कोर्ट के कुछ रिटायर्ड जजों द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को देखा है, जिनसे हमें उम्मीद है कि वे देश के विकास में सकारात्मक योगदान देंगे.
किरेन रिजिजू, कानून मंत्री

"सुप्रीम कोर्ट ने संविधान हाईजैक किया"- किरेन रिजिजू ने जज का बयान किया शेयर

रविवार को, किरेन रिजिजू ने हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज के विचारों का समर्थन करने की मांग की, जिन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जजों को नियुक्त करने का फैसला खुद से करके संविधान को "हाईजैक" कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को किरण रिजिजू ने जो क्लिप शेयर किया उसमें दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज आरएस सोढ़ी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, "सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार संविधान को हाईजैक किया है. सुप्रीम कोर्ट कहता है कि ये जजों की नियुक्ति करेगा और इसमें सरकार को बोलने का कोई अधिकार नहीं है". ये इंटरव्यू यूट्यूब पर 23 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था. जस्टिस सोढ़ी को 1999 में दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया और वे 2007 में रिटायर हुए. अब वे सु्प्रीम कोर्ट में आपराधिक मामलों के मुख्य वकील हैं.

रिजिजू ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा कि

"एक जज की आवाज...भारतीय लोकतंत्र की वास्तविक खूबसूरती है- इसकी सफलता. जनता अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से शासन करती है. चुने हुए प्रतिनिधि लोगों के हितों को ध्यान में रखते हैं और कानून बनाते हैं. हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र और संविधान सर्वोपरी है." उन्होंने आगे कहा कि "ज्यादातर लोग इसी समझदार विचार के हैं. ये सिर्फ वो लोग हैं जो संविधान के प्रावधानों और जनमत की उपेक्षा करते हैं और सोचते हैं कि ये संविधान से ऊपर हैं."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट और सरकार के बीच जजों की नियुक्ति पर है विवाद

सुप्रीम कोर्ट और सरकार के बीच जजों की नियुक्ति को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. हाल ही में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, हाईकोर्ट के जज के रूप में वकीलों की नियुक्ति के लिए सरकार की आपत्तियों को सार्वजनिक कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×