ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा में ‘सिंग’ इज ‘किंग मेकर’, ये हैं असरदार सरदार

कनाडा में हुए हालिया चुनाव में 18 सिख सांसद चुन कर आए  

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता/आशुतोष भारद्वाज

कनाडा में हुए हालिया चुनाव में 18 सिख सांसद चुन कर आए. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी ने 338 सीटों में से 157 सीट जीतकर दोबारा सत्ता में वापसी की है. जिनमें से 13 सिख सांसद हैं.

1. हरजीत सिंह सज्जन

हरजीत सिंह पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं. कनाडा के पहले सिख रक्षा मंत्री रहे. इन्होंने कनैडियन आर्मी में भी अपनी सेवाएं दी.

2. रणदीप सिंह सराईरणदीप सिंह सराई

रणदीप सिंह सराई का जन्म वैंकूवर में हुआ. वो पेशे से उद्यमी और वकील हैं. रणदीप को योगा भी काफी पसंद है.

3. सुख धालीवाल

सुख धालीवाल का 1984 के सिख दंगों को 'जेनोसाइड' घोषित कराने में अहम रोल था.

4. कमल खेरा

कमल खेरा दिल्ली से हैं. खेरा एक रजिस्टर्ड नर्स हैं.

5. नवदीप सिंह बैंसनवदीप सिंह बैंस

बैंस साल 2004 में 26 की उम्र में कनाडा के सबसे युवा लिबरल सांसद बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. रूबी सहोता

रूबी सहोता पूर्व क्रिमिनल लॉयर हैं.

7. गगन सिकंदगगन सिकंद

गगन सिकंद का जन्म 1984 में टोरंटो में हुआ. सिकंद के पिता बलजीत सिकंद ने भारत के लिए 1980 में हॉकी खेली.

8. रामेश्वर सिंह संघारामेश्वर सिंह संघा

1995 में कनाडा में बसे संघा ने लिबरल पार्टी को खालिस्तान समर्थकों का साथ देने पर चेताया.

9. अंजू ढिल्लोंअंजू ढिल्लों

मोंट्रियल की रहने वाली ढिल्लों वकील हैं. वो 13 साल की उम्र में लिबरल पार्टी की वॉलंटियर बनीं.

10. मनिंदर सिंह सिद्धूमनिंदर सिंह सिद्धू

मनिंदर सिंह सिद्धू पंजाब में जन्म उद्यमी हैं और हाल ही लिबरल पार्टी से जुड़े हैं. पहली बार सांसद बनें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×