ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये 2 ‘मस्तीखोर RJ’ मोदी-शाह-ममता की पॉलिटिक्‍स पर क्‍या कह रहे हैं

वोटिंग के दिन वोट के अलावा क्या करते हैं कोलकाता वाले? बता रहे हैं मस्तीखोर RJ

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर- मोहम्मद इब्राहिम/विवेक गुप्ता

वीडियो प्रोड्यूसर- शादाब मोइज़ी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता को राजनीति से बहुत प्यार है. अगर चुनाव न भी हो, फिर भी लोग राजनीति पर चर्चा करते हैं. चाहे कार में हों या कैंटीन में. और जब मौसम चुनाव का हो, तो क्या कहने.

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा की सीटें हैं. सातवें और अंतिम फेज की वोटिंग 19 मई को होगी. फिलहाल कोलकाता में राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. ऐसे में क्विंटआपके लिए लाया है 2 'मस्तीखोर' और पाॅपुलर रेडियो जॉकी के साथ मस्ती भरी चुनावी गप-शप. RJ सोमक और RJ अग्नि के साथ लीजिए ऑनस्क्रीन इस गप-शप का मजा और मूड को कीजिए कूल!

इस मस्ती भरी चर्चा में हमने RJ सोमक और RJ अग्नी से ये जानना चाहा कि चुनाव के दिन कोलकाता के वोटर वोटिंग के अलावा क्या करते हैं. सोमक कहते हैं कि इस बार साउथ और नॉर्थ कोलकाता में संडे को चुनाव है. तो लोगों को और भी मजा आएगा. वे कहते हैं, “संडे को हम ज्यादातर अच्छा लंच करते हैं, हम संडे सस्पेंस सुनते हैं.”

रिपोर्टर: ये बताइए कि क्या बंगाली लोग सोना ज्यादा पसंद करते हैं या राजनीति?

सोमक: मैं कहूंगा कि बंगाली सोने के वक्त तक राजनीति पर चर्चा करना पसंद करते हैं.

नेताओं का नाम सुनते ही दिमाग में कौन से गाने आते हैं?

ममता बनर्जी

सोमक: मैं एक छोटा-सा, नन्हा-सा, प्यारा-सा बच्चा हूं
अग्नी: अगर आप मुझेसे पूछेंगे तो गाना होगा, "जोड़ी तोड़ डाक शुने केऊ नाा, आशे तोबे एकला चोलो रे"

मुनमुन सेन

सोमक: एक गरम चाय की प्याली हो..
अग्नी: मेरे लिए, मार डाला! हां मार डाला!

बाबुल सुप्रियो

सोमक: बहुत आसान है! दिल ने, दिल को पुकारा, लो मैं आया मिलने दोबारा... ये बाबुल दा का गाना है!

नरेंद्र मोदी

अग्नि‍: अजीम ओ शान शहंशाह! हमेशा हमेशा सलामत रहे..

सोमक: ये गाना हर किसी के लिए हो सकता है. जो भी चुनाव लड़ रहा है उन सब के लिए..

अमित शाह

सोमक & अग्नि‍: ये दोस्ती... हम नहीं तोड़ेंगे...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×