ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेरूत ब्लास्ट: सैकड़ों मौतें, हजारों जख्मी, बेहाल लेबनान में तबाही

लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब के मुताबिक पोर्ट पर रखे 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हुआ.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले से ही कई सारी परेशानियों का सामना कर रहे लेबनान ने तबाही का ऐसा मंजर देखा कि मानो सब कुछ बर्बाद हो गया. धमाका, धुएं का गुब्बार, शोर, घायल लोग, कहीं इमारतें ढह गईं तो कहीं मकानों के शीशे उड़ गए. हर तरफ अफरातफरी का आलम.

लेबनान की राजधानी बेरूत के पोर्ट पर 4 अगस्त 2020 को दो भयानक विस्फोट हुए, जिनमें 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और हजारों घायल हो गए. इन धमाकों ने 10 किलोमीटर दूर तक की इमारतों को भी हिला दिया.

0

लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब के मुताबिक पोर्ट पर रखे 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हुआ. पोर्ट के वेयरहाउस में पिछले छह साल से जब्त किया हुआ अमोनियम नाइट्रेट जमा था जिसमें धमाका हो गया.

पिछले साल से ही लेबनान में लगातार सियासी हंगामा मचा हुआ है. प्रदर्शन हो रहे हैं, आर्थिक स्थिति खराब है और उसके बाद कोरोना का कहर. जिसके कारण अस्पताल पहले से ही कोरोना वायरस संक्रमितों से भरे पड़े हैं और अब इस धमाके में हजारों जख्मी हो गए हैं.

लेबनान में संकट

लेबनान में आर्थिक संकट इस कदर है कि पिछले साल  अक्टूबर में सरकार ने वाट्सएप यूजर्स से हर महीने छह डॉलर का टैक्स लेने का फैसला किया. सरकार का कहना था कि जंगलों में जो आग लगी थी उसमें हजारों एकड़ जंगल और फसलों का नुकसान हुआ है, वाट्सएप यूजर्स से टैक्स लेकर इस नुकसान की भरपाई की जाएगी. सरकार के इस फैसले का विरोध हुआ, लोग सड़कों पर आए, सरकार को फैसला बदलना पड़ा. लेकिन तब तक बेरोजगारी और सिस्टम को बदलने की लड़ाई सड़कों पर शुरू हो गई.

29 अक्टूबर,2019 में लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी को इस्तीफा देना पड़ा. पिछले साल से ही अलग-अलग राजनीतिक गुटों में भी लगातार हिंसा की खबरें आती रही हैं. लेबनान का इसराइल के साथ भी सरहद पर तनाव चल रहा है. लेबनान में ये सब तब हो रहा है जब वो 1975-1990 के बीच गृह युद्ध की मार से उबरा भी नहीं था.

अब इस धमाके ने लेबनान की सरकार, अर्थव्यवस्था और आम आदमी  के सामने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. सरकार ने कहा है कि इस धमाके के लिए जिम्मेदार लोगों को छोडा नहीं जाएगा. लेकिन ये कौन बताएगा कि एक भीड़ भाड़ वाले इलाके में करीब 3 हजार टन अमोनियम नाइट्रेट रखने की इजाजत किसने दी, और अगर वो वहां अवैध तरीके से रखा था तो 6 साल तक सरकार को पता कैसे नहीं चला?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें