ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर के चुनावी मैदान से रवि किशन का लाइट, कैमरा, एक्शन...

गोरखपुर से बीजेपी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रवि किशन को चुनावी मैदान में उतारा है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर से बीजेपी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रवि किशन को चुनावी मैदान में उतारा है. ‘जिंदगी झंड बा और गठबंधन के मुंह बंद बा’ इसी स्लोगन के साथ रवि किशन इन दिनों गोरखपुर की गलियों में चुनावी रैली कर रहे हैं.

लाइट, कैमरा, एक्शन...के बाद रवि किशन भोजपुरी भाषा में गोरखपुर की जनता के लिए चुनावी बिगुल बजा रहे हैं. रवि किशन का चुनावी ट्रेलर देखने क्विंट पहुंचा गोरखपुर, जहां रवि किशन ने अपने भोजपुरी डायलॉग के साथ-साथ कई सवालों के जवाब दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोजपुरी बोलकर वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं? 

भोजपुरी हमारी मातृभाषा है मेरी पहचान है, तो कैसे नहीं बोलेंगे. जब पंजाबी आदमी पंजाबी बोलता है. गुजराती, गुजराती बोलता है. तो भोजपुरी, भोजपुरी नहीं बोलेंगे तो क्या फ्रेंच बोलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीति और फिल्म में फर्क है तैयारी कैसी चल रही है?

राजनीति में आपको सिंपल चलना हैं, राजनीति आपको खुद ही नाच नचवा देगी. इसमें आप अपने आपको पूरा झोंक दीजिए. ये जहां ले जा रही है बस उस रास्ते चल दीजिए.

2018 में हुए उपचुनाव में तो बीजेपी हार गई थी?

लोगों को दुख है कि योगी आदित्यनाथ की सीट बीजेपी कैसे हार गई. ये बीजेपी का गढ़ है अबकी बार यहां से बीजेपी ही जीतेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, रवि किशन 2014 में पूर्वी उत्तर प्रदेश की जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार गए थे . लेकिन बाद में रवि किशन बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के संपर्क में आए और बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने भी मौके की नजाकत समझते हुए योगी आदित्यनाथ की परंपरागत सीट गोरखपुर से रवि किशन को मैदान में उतार दिया.

गोरखपुर की सीट योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी, जहां पिछले साल हुए उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई. यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ के लिए भी गोरखपुर में बीजेपी को जिताना साख की बात है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×