ADVERTISEMENTREMOVE AD

"देश में अब विज्ञान पर चर्चा भी मना है", प्रो. अपूर्वानंद और गौहर रजा से बातचीत

ABVP के विरोध पर सागर यूनिवर्सिटी में वेबिनार रद्द, जिन वक्ताओं का हुआ विरोध उनसे बात

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के सागर जिले में डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय अमेरिका के एक विश्वविद्यालय के साथ वेबिनार करने वाला था, लेकिन वेबिनार से ठीक पहले हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम से दूरी बना ली. वजह था आरएसएस का छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP). दरअसल, ABVP को वेबिनार के गेस्ट प्रोफेसर अपूर्वानंद और CSIR के पूर्व चीफ साइंटिस्ट गौहर रजा से दिक्कत थी. जिस वजह से एबीवीपी ने पुलिस में शिकायत की थी.

शिकायत में कहा गया था कि वेबिनार में शामिल होने वाले वक्ता गौहर रजा और प्रोफेसर अपूर्वानंद राष्ट्रविरोधी मानसिकता के हैं और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.

क्विंट ने प्रोफेसर अपूर्वानंद और गौहर रजा से बात की और उनका पक्ष समझने की कोशिश की. प्रोफेसर अपूर्वानंद ने बताया,

"हमें वेबिनार में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया था. ये वेबिनार भाषा, संस्कृति और वैज्ञानिक चेतना के संबंध पर होना था. यानी वैज्ञानिक चेतना के विकास में भाषा और संस्कृति की क्या भूमिका होती है, इस विषय पर बातचीत होनी थी. वेबिनार से पहले हमें ये खबर मिली कि ABVP ने ऐतराज जताया है कि गौहर रजा और मुझे कार्यक्रम में क्यों बुलाया जा रहा है. उनके हिसाब से हम दोनों ही देशद्रोही हैं. इसलिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी. उसके बाद डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग के लोगों ने हमें बताया कि एबीवीपी ने शिकायत की है, लेकिन हमारा विभाग बिल्कुल अडिग है कि सेमिनार होगा और जिन्हें आमंत्रित किया है वो जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे और विश्वविद्यालय एबीवीपी की बातों से सहमत नहीं है. लेकिन सेमिनार के दिन हमें खबरें मिली कि वहां (सागर) की पुलिस ने विश्वविद्यालय को पत्र लिखा और कहा कि कुछ संदिग्ध चरित्र के लोगों को बुलाया गया जिनसे समाजिक सौहार्द बिगड़ जाएगा. ये बात अजीब है कि एक सेमिनार को लेकर इतनी हाय तौबा मची. सेमिनार तो हुए लेकिन हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय शामिल नहीं हुआ. क्योंकि उनकी तरफ से ये सेमिनार रद्द कर दिया गया था.

क्या गौहर रजा ने अफजल गुरु के लिए कविता लिखी है?

एबीवीपी ने पुलिस को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा था कि, CSIR के पूर्व चीफ साइंटिस्ट गौहर रजा ने अफजल प्रेमी नाम से एक कविता लिखी है. जब हमने गौहर रजा से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मैंने अफजल गुरु पर कभी कविता नहीं लिखी. इसी झूठ फैलाने की वजह से जी न्यूज को एक लाख का जुर्माना देना पड़ा था. हिंदी और इंग्लिश में माफीनामा देना पड़ा था. लेकिन कुछ लोग बार-बार इस झूठ को फैलाते रहते हैं."

"RSS से जुड़े संगठन का काम है विवाद शुरू करना"

अपूर्वानंद इसी बात पर कहते हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अलग-अलग संगठन विवाद शुरू करते हैं. ये लोग नजर बनाए रहते हैं कि कैसे विवाद हो.

अपूर्वानंद कहते हैं कि गौहर रजा ने अफजल पर कविता नहीं लिखी, लेकिन अगर किसी ने शिकायत की है तो यूनिवर्सिटी को आरोपों पर छानबीन करनी चाहिए थी, लेकिन न पुलिस ने आरोपों की जांच की न ही यूनिवर्सिटी ने. इन लोगों को तरीका है कि चीजों को और लोगों को विवादास्पद बनाना. ABVP ने ये तरीका बना लिया है कि सेमिनार से लेकर अलग-अलग कार्यक्रम में हस्तक्षेप करना. पिछले 7 सालों में कई स्पीकर के बोलने पर रोक लगाई गई है."

0

गौहर रजा अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहते हैं कि वैज्ञानिक चेतना पर होने वाले कार्यक्रमों को रोकना असली देश विरोधी काम है. आगे वो बताते हैं, "अगर किसी की कविता से परेशानी है तो उसका जवाब कविता से दिया जाना चाहिए. अगर पेंटिंग पसंद नहीं है तो उसका जवाब पेंटिंग से दिया जाए. लेकिन अगर किसी की बात पसंद नहीं है तो इसका मलतब ये नहीं कि किसी की जान ले ली जाए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×