ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश: देवी-देवताओं की फोटो वाले पटाखा पैकेट न बेचने की धमकी

भीड़ की धमकी के बाद दुकानदारों ने इस तरह के पटाखे बेचना बंद किया.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

मध्य प्रदेश के देवास में आजाद सावरकर संगठन के लोगों ने पटाखा दुकानदारों को देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पटाखा पैकेट न बेचने की हिदायत दी. भीड़ की धमकी के बाद दुकानदारों ने इस तरह के पटाखे बेचना बंद किया.

दीवाली के मौके पर पटाखा बेच रहे दुकानदारों को आजाद सावरकर संगठन के लोगों ने धमकी दी. इन लोगों को आपत्ति थी कि पटाखों के रैपर पर देवी देवताओं की तस्वीर लगी हुई है और ये इस्तेमाल के बाद पैरों के नीचे आती हैं. जिसके बाद दुकानदारों ने ऐसे पटाखे बेचने बंद कर दिए.

मैं एक बिजनेसमैन हूं. मुझे इन सब चीजों से लेना-देना नहीं है. किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची तो हमने बैन लगा दिया. हम निर्माता नहीं, विक्रेता हैं. मैंने बोर्ड लगा दिया कि इस तरह लक्ष्मी जी के पटाखे नहीं बेचूंगा.
पटाखा विक्रेता

आजाद सावरकर संगठन के अध्यक्ष राहुल राम राज का कहना है कि पटाखों के रैपर पर देवी-देवताओं के फोटो होते हैं. जो भी कंपनियां होते हैं वो तो हिंदू के ही हैं. ऐसा कोई टारगेट नहीं था कि हिंदू- मुस्लिम. हमने तो हिंदुओं के दुकान पर भी जाकर बोला कि कोई खरीदे ना. इनके पैसे हमसे ले लो और बेचना बंद करो.

दुकानदारों ने शुरू में कहा कि ये तो ज़माने से होता आया है. संगठन की आपत्ति के बाद उन्होंने आगे से ऐसा न करने का वादा किया. हालांकि जब प्रशासन से इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर किसी की शिकायत नहीं आई है. देवास के एडिशनल SP जगदीश डावर ने कहा कि कोई बात हो तो कार्रवाई करेंगे. अभी तक ऐसा कुछ सामने आया नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×