ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब सिर्फ ढाई दिन के थे पवार, तब से है सियासत से नाता  

मोदी-शाह की ‘चाणक्य नीति’ को फेल करने वाले शरद पवार के बारे में जानिए

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार/आशुतोष भारद्वाज

एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार थे. लेकिन आधी रात को गुपचुप एक फैसला हुआ और तड़के सुबह फडणवीस ने सीएम और शरद के भतीजे अजित ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली.

एनसीपी-सेना-कांग्रेस के 'बेमेल गठबंधन' को मोदी-शाह की 'चाणक्य-नीति' ने चुनौती दी. लेकिन तभी सीनियर पवार ने सामने से मोर्चा संभाला. सिर्फ 72 घंटे में अजित पवार की 'घर वापसी' हो गई और फडणवीस ने 'सरेंडर' कर दिया. महाराष्ट्र के फाइनल सीजन में आखिरी बाजी शरद पवार के हाथ लगी.

महाराष्ट्र की बाजी पलटने वाले पवार

“शारदा बाई, पुणे लोकल बोर्ड की एक सदस्य ने ढाई दिन के बच्चे को अपनी बाहों में लेकर बोर्ड बैठक में भाग लिया. वो बच्चा मैं था, शरद पवार. और तब से राजनीति से मेरा परिचय शुरू हुआ.”
शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी

शरद पवार स्कूल के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने गोवा की स्वतंत्रता के लिए 1956 में प्रवरनगर में विरोध मार्च का आयोजन किया था. इसके 2 साल बाद यूथ कांग्रेस से जुड़ गए.

  • पवार महाराष्ट्र के पहले सीएम यशवंतराव चव्हाण के शिष्य थे.
  • 27 साल की उम्र में बारामती से विधायक चुने गए.
  • कांग्रेस की टूट के समय चव्हाण के साथ कांग्रेस(यू) में बने रहे.
  • 1977 में कांग्रेस को छोड़कर जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
  • 38 की उम्र में सबसे युवा मुख्यमंत्री बनें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ सालों बाद वो वापस कांग्रेस में लौटें. जून 1988 में, तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने महाराष्ट्र के सीएम शंकरराव चव्हाण को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया. उनकी जगह पवार ने सीएम की जगह ली.

फरवरी 1990 में बीजेपी-सेना के गठबंधन के सामने कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला. लेकिन 12 निर्दलीय के समर्थन के साथ पवार पावर में लौटे.

1991 में, राजीव गांधी की हत्या के बाद पीएम पद के लिए पवार का नाम उछला लेकिन उन्होंने रक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभाला. मार्च 1993 में मुंबई दंगों की वजह से तत्कालीन मुख्यमंत्री सुधाकरराव नायक को पद छोड़ना पड़ा. जिसके बाद पवार को शीर्ष गद्दी वापस मिल गई.

1999 में, जब सोनिया गांधी कांग्रेस सुप्रीमो बनीं तो पवार ने उनके विदेशी मूल का मुद्दा उठाया. पवार ने पार्टी छोड़ दी और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी बना ली.

लेकिन पवार का कांग्रेस से जुड़ाव नहीं टूटा. अक्टूबर 1999 में महाराष्ट्र चुनाव में जब कांग्रेस बहुमत के आंकड़ो से पीछे रह गई, तब पवार किंगमेकर बनकर उभरे. शरद की बेटी सुप्रिया सुले भी लोकसभा सांसद हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×