ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘नजमा आपी’ से भी चुटीली है हिजाब के पीछे छिपी ये सलोनी

सलोनी गौड़ ने बताया कैसे हुई ‘नजमा आपी’ की शुरुआत

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई

“लोग इतनी ठंड में सड़क पर उतर रहे हैं तो कोई तो बात होगी, वरना जाड़ा इतना है कि कोई बाथरूम के लिए भी अपनी रजाई से न निकले. हमारा लड़का गया था, कल रात. छींकता हुआ घर आया. इतनी रात को जाकर नारे लगाओगे तो जुकाम तो होगा ही. अब नाक बह रही है.”

सोशल मीडिया पर इन दिनों नजमा आपी के चर्चे हैं. उनकी ‘वायरल’ दिक्कतों पर लोग ठहाके लगाते हैं. मुद्दा चाहे सीएए प्रदर्शन का हो या जेएनयू का या फिर इकनॉमी. नजमा आपी सभी मुद्दों को अपने वीडियो में उठाती हैं. इंटरनेट की दुनिया की इस वायरल कैरेक्टर के पीछे की लड़की सलोनी गौड़ से मिलिए.

अपने कैरेक्टर नजमा आपी के बारे में बात करते हुए सलोनी बताती हैं कि नजमा आपी एक मां है. उन्हें कई चीजों से दिक्कतें रहती हैं और वो दुनिया को चिल्ला-चिल्ला कर बताती हैं कि उन्हें किन चीजों से दिक्कतें हैं.

कैसे हुई नजमा आपी की शुरुआत?

सलोनी बताती हैं कि 2017 में उन्हें मम्मी-पापा ने फोन दिला दिया. उसके बाद से उन्होंने अपने आईडियाज को लेकर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया.

20 साल की सलोनी दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. बुलंदशहर की रहने वाली हैं. उनका परिवार भी उनको काफी सपोर्ट करता है.वो स्कूल टाइम से ही कंगना रनौत और कई एक्टर्स की मिमिक्री करती थीं.

सलोनी के वीडियोज को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×