ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिए भारत की सबसे बड़ी और अनोखी साइकिल बनाने वाले राजीव से

ये साइकिल नॉर्मल साइकिल से दो गुना ज्यादा बड़ी है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजीव कुमार चंडीगढ़ में रहने वाले एक साइकिलिस्ट है. हमेशा से कुछ अलग करने की इच्छा रखने वाले राजीव ने भारत की सबसे बड़ी साइकिल बनाई है.

इस साइकिल का साइज 8 फुट 6 इंच है और इसे 10 फुट 2 इंच तक बढ़ाया जा सकता है. ये साइकिल किसी भी आम साइकिल से दोगुना ज्यादा बड़ी है.

कुमार का कहना है कि उन्होंने 1999 में भी 13 फुट की साइकिल बनाई थी, जिसे उन्होंने तोड़ दिया था. अधिकारियों ने सड़क पर चलाने से उसे बैन कर दिया था.

राजीव का कहना है कि उन्हें चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. कुमार का लक्ष्य अब चंडीगढ़ से मुंबई के बीच 1650 किमी की दूरी साइकिल से तय करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है.

ये भी पढ़ें- देश के पहले ‘वोटर’ ने कहा, ये हिमाचल चुनाव शायद उनके लिए आखिरी है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×