मिलिए 20 साल की देशना जैन से. मध्यप्रदेश की रहने वालीं देशना मॉडल हैं. वो बोल और सुन नहीं पाती हैं. लेकिन उनकी जिंदादिली और जज्बा आपको बहुत कुछ सिखाएगी. हाल ही में देशना जैन ने मिस डेफ इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम किया है. और अब वो जुलाई में ताइवान में 8वें मि. और मिस डेफ इंटरनेशनल में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.
देशना का पहला ब्यूटी काॅन्टेस्ट उन लोगों के साथ था जो सुन सकती थीं. एक साल पहले इंदौर में आयोजित उस काॅन्टेस्ट में उन्हें फर्स्ट रनर अप का ताज पहनाया गया. और यहीं से माॅडलिंग की तरफ उनका झुकाव ज्यादा बढ़ा.
देशना उस पल को याद करते हुए कहती हैं-
मैं सभी को मेरे लिए तालियां बजाते देख सकती थी. भले ही मैं तालियों की गड़गड़ाहट नहीं सुन सकी लेकिन मैं उन्हें मेरी तारीफ करते देख सकती थी. ये मेरे लिए एक बहुत ही खास पल था.देशना जैन
हालांकि देशना को ये बात दुखी करती है कि दूसरी माॅडल्स की तरह उन्हें ऐड और माॅडलिंग के जाॅब और मौके कम मिलते हैं. लेकिन इससे उनका मनोबल नहीं टूटा बल्कि सपने को पूरा करने की चाहत को और मजबूती मिली.
“लड़कियों के लिए पढ़ाई बेहद जरूरी”
देशना कहती हैं कि लड़कियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी शिक्षा है.
मैंने अक्सर गौर किया है कि जो लड़कियां सुन नहीं पातीं वो 8वीं, 10वीं या 12वीं तक ही पढ़ पाती हैं. फिर उनकी शादी हो जाती है. मैं इसके सख्त खिलाफ हूं. मैं चाहती हूं कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करें, नौकरी करें, खुद के लिए कमाएं, फिर शादीशुदा जिंदगी अपनाना चाहें तो अपनाएं. कई डेफ लड़कियों को जानती हूं जो शादी के बाद घर में गालियों और मारपीट की शिकार होती हैं. वो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं होतीं, ज्यादा मजबूत नहीं होतीं ताकि खुद को बचा सकें. मैं पढ़ी-लिखी हूं. मैं मजबूत हूं. मैं दुनिया जीत सकती हूं. मैं उनके लिए मिसाल बनना चाहती हूं. मुझे दुख होता है जब मैं इन लड़कियों को पढ़ाई पूरी करते नहीं देख पाती और इनकी शादी हो जाती है. मैं नहीं बयां कर सकती कि इन लड़कियों के लिए अच्छी शिक्षा कितनी जरूरी है. उनकी जिंदगी अच्छी शिक्षा से बच सकती है.देशना जैन
डांस और सोशल मीडिया से प्यार
देशना को डांस से बेहद लगाव है.
आप सोच रहे होंगे कि वो डांस नहीं कर सकतीं क्योंकि वो सुन नहीं सकतीं?
मैं अच्छा डांस कर सकती हूं. मैं अपने ट्रेनर के डांस स्टेप्स काॅपी करती हूं. मैं यू ट्यूब ट्यूटोरियल देखकर खुद डांस सीखती हूं. ग्रुप परफाॅर्मेंस में मैं अपने साथी डांसर्स से ताल मिलाती हूं. और सबसे बड़ी बात, मैं डांस को महसूस कर सकती हूं.देशना जैन
इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो कहती हैं- “20 साल के बाकी लोगों की तरह मैं भी वाॅट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर हूं. मुझे इंस्टाग्राम पर फोटो डालने में बहुत मजा आता है.”
अगर देशना की कहानी से आपको प्रेरणा मिली तो इस वीडियो को शेयर करना न भूलें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)