बिग बॉस सीजन 11 में हमने हाल ही में देखा कि कैसे कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले घर में उनसे मुलाकात करने आते हैं, और एक इमोशनल से रीयूनियन का सीन तैयार होता है, जिसमें घरवाले अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते. बिग बॉस के पिछले सीजन में भी ऐसे ही रुलाने वाले एपिसोड्स देखने को मिले थे.
तो हम आपके लिए लेकर आये हैं बिग बॉस के पिछले तीन सीजन के 10 सबसे ज्यादा इमोशनल पल, जिन्हें देखने के बाद शायद आप भी रो पड़ें.
10वें सीजन के विजेता मनवीर गुर्जर जब अपने पिता से पूरे 8 साल बाद मिले तो माहौल का भावुक हो जाना लाजमी था. जैसे ही उनके पिता घर के अंदर आते हैं, मनवीर उनके पैरों पर गिर पड़ते हैं और रोते हुए बार-बार अपने पिता को गले लगाते हैं. पिता भी अपने जज्बातों को काबू में रखने की बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पाते. बाप-बेटे के बीच 8 साल से जारी मन-मुटाव का अंत कुछ इस अंदाज में हुआ.
लड़ाई-झगड़े के बीच इमोशन का भी तड़का
शो में हम कंटेस्टेंट्स को लड़ते-झगड़ते, रोते-चिल्लाते और गॉसिप करते हुए देखते हैं, लेकिन जब अपनों को देखकर उनके अलसी जज्बात बाहर आते हैं, तो वो पल बाकी के सभी पलों पर भारी पड़ते हैं. बिग बॉस सीजन 9 में भी जब कई महीनों तक दूर रहने के बाद कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उनसे मिलने बिग बॉस हाउस में आते हैं, तो स्क्रीन पर आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. रोशेल की बहन पलोमा राव जब उनसे मिलने आयी थी, तो 'पॉज' और 'प्ले' के खेल में खूब इमोशनल अत्याचार हुआ था.
इसी तरह जब किश्वर की मां को बिग बॉस ने उससे मिलने के लिए घर में भेजा, तो उसने बेहद खुशी से सभी घरवालों से अपनी मां का परिचय कराया. लेकिन जब सुयश की बहन उससे मिलने आती है तो उसे मिलने के लिए बहुत कम समय दिया जाता है और बिग बॉस उसे 'रिवाइंड' का आदेश दे देते हैं. लिहाजा सुयश वापस स्टोर रूम में जाकर खुद को बंद कर देते हैं, और फुट-फूटकर रोते हैं. इस दौरान उसकी बहन को घर से बाहर जाने का आदेश दे दिया जाता है.
सीजन 11 में शिल्पा शिंदे की मां की एंट्री ने माहौल में इमोशन का जबर्दस्त तड़का लगाया. मां को अपने सामने पाकर शिल्पा भी बेहद जज्बाती हो गईं. इसके बाद मां की ममता बेटी पर तो न्योछावर हुई ही, साथ ही मां ने अपनी बेटी के विरोधी कंटेस्टेंट्स को नसीहतें भी दे डालीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)