वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून
मोहम्मद शरीक और ओनिबा कुरैशी एक ट्रिप पर कतर गए थे. शरीक की चाची तबस्सुम की तरफ से स्पॉन्सर किया गया ये 'हनीमून' बुरे सपने में बदल गया. कपल वहां ड्रग्स के साथ पकड़ा गया. उनके बैग में 4.1 किलो हशीश मिला.
दिसंबर 2019 में ड्रग्स ले जाने के आरोपी कपल को 10 सालों की सजा सुनाई गई है. गिरफ्तारी के वक्त ओनिबा गर्भवती थी. कस्टडी में रहने के दौरान ही उसने आयत नाम की बच्ची को जन्म दिया.
मेरे बच्चे बेकसूर हैं. उन्हें धोखे से भेजा गया. वो ऐसा काम नहीं कर सकते. हमलोग ऐसा कोई गलत काम नहीं करते तो बच्चे कैसे सीखेंगे. जब सगा रिश्ता धोखा दे तो कोई क्या कर सकता है.परवीन कुरैशी, ओनिबा की मां
परिवार ने उन्हें वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्रालय, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और अन्य अधिकारियों से अपील की है.
NCB ने एक रैकेट या एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया जो ड्रग की तस्करी में शामिल है. ये बदनाम कासरगोड नेटवर्क का एक हिस्सा है. ये नेटवर्क विभिन्न भागों से हशीश, चरस और अन्य कंट्राबैंड खरीदता है और खाड़ी देशों में पहुंचाता है. इन तथाकथित ले जाने वाले लोगों की व्यवस्था या तो जानकारी के साथ या बिना (व्यक्ति के) जानकारी के होता है. इस मामले में, संबंधित व्यक्तियों के जानकारी के बिना हुआ. अब, NCB के महानिदेशक श्री राकेश अस्थाना के अनुसार कार्रवाई की अगली योजना ये है कि हम कूटनीतिक चैनलों और कतर अधिकारियों से बात कर रहे हैं. लक्ष्य कतर अदालत में ये साबित करना है कि वो इन ड्रग्स के बारे में जानते नहीं थे कि सिंडिकेट इनके माध्यम से ड्रग्स पहुंचा रहा है.केपीएस मल्होत्रा, डिप्टी डायरेक्टर, NCB
शरीक की चाची तबस्सुम और उनके साथियों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)