ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर की लीची पर चमकी बुखार की तपिश,अफवाह से रंग हुआ फीका

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया साफ कर दिया है कि लीची की वजह से इंसेफेलाइटिस नहीं हो रहा है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर- अभिषेक शर्मा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर की लीची अफवाह की कड़वाहट का शिकार हो गई है. मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 130 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन इन मौतों के लिए कुछ लोगों ने लीची को जिम्मेदार ठहराया. जैसे ही ये खबर फैली कि लीची की वजह से चमकी बुखार हो रहा है मानो लीची किसान, मजदूर और व्यापारी पर आफत सी आ गई. बाजार में लोगों ने लीची खरीदना बंद कर दिया. जिससे लीची के कारोबार को तगड़ा झटका लगा है. क्विंट ने मुजफ्फरपुर के उन गांवों का दौरा किया है जहां लीची फलती है.

मुजफ्फरपुर में पुनास, पटियासा, चंदवारा, मझौली जैसे इलाकों में लीची के हजारों पेड़ लगे हैं. भारत में लीची का सबसे ज्यादा यानी 45 फीसदी उत्पादन सिर्फ बिहार में ही होता है. जिसमें मुजफ्फरपुर पहले नंबर पर है. बिहार में होने वाले लीची उत्पादन को जीआई यानी जॉगराफिकल इंडिकेशन टैग मिला हुआ है, यानी मुजफ्फरपुर की लीची को पेटेंट मिला हुआ है.

लीची हुई बदनाम, 1 लाख लोग परेशान

बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह बताते हैं, “पिछले साल भारत सरकार की बौद्धिक संपदा विभाग के द्वारा शाही लीची को बिहार का पेटेंट माना गया है. शाही लीची बिहार की शान है, गौरव है. उस लीची को कुछ नेताओं और पत्रकारों ने बदनाम किया है. बिहार में 32 हजार हेक्टेयर जमीन पर लीची के पेड़ लगे हैं. एक लाख परिवार इससे जुड़े हैं. 200 करोड़ रुपए तो मुजफ्फरपुर जिले में आते हैं. अफवाह की वजह से लीची से जुड़े लोगों को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.”

लीची बगान के मालिक बिंदेश्वर प्रसाद अपने बगान की तरफ दिखाते हुए कहते हैं,

“ये लीची सब पेड़ पर ही सड़ गई है. चमकी बुखार की अफवाह की वजह से लीची बिकी नहीं. जो एक बक्सा लीची 800-1000 रुपये का बिकती थी, वो 100-200 रुपये का बिकने लगी. इस वजह से व्यापारियों ने लीची को तुड़वाया नहीं, पेड़ पर ही छोड़ दिया. जिस वजह से व्यापारी को भी घाटा हुआ और उस कारण मजदूर को भी घाटा हुआ. उसको मजदूरी नहीं मिल सकी.”
बिंदेश्वर प्रसाद, लीची उत्पादक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार बताए बच्चों की मौत, कैसे हुई?

एक और व्यापारी बताते हैं कि लगभग 30 साल से वो लीची बगान से खरीदकर बाजार में बेचते हैं. ये पहली बार है जब इतना बड़ा घाटा हुआ है. “हम लोगों की लगभग 2000 पेटी लीची टूट नहीं पाई. उससे 10 लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है. कई लोगों ने अफवाह उड़ा दिया कि लीची खाने से बच्चों की मौत हुई है. अगर लीची खाने से मौत होती तो हमारे घर के बच्चे भी मरते? देशभर में लीची जाती है, वहां के बच्चे भी मरते? लेकिन सिर्फ मुजफ्फरपुर के बच्चे ही क्यों मरे? सरकार को ये पता लगाना चाहिए.”

बच्चा प्रसाद सिंह सरकार से मांग करते हुए कहते हैं,

इस साल तो जो घाटा होना था हो गया, लेकिन आने वाले सालों में कैसे बचाव हो, इसके लिए हम लोग चिंतित हैं. सरकार से हमलोग इसी बात की गुजारिश करने जा रहे हैं कि इंसेफेलाइटिस की असली वजह बताइए ताकि लीची इस बदनामी से मुक्त हो सके. फिर से लीची में लोगों का विश्वास लौट सके. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले सालों में किसान, मजदूर और व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे.
बच्चा प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार लीची उत्पादक संघ

बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया साफ कर दिया है कि लीची की वजह से इंसेफेलाइटिस नहीं हो रहा है. ना ही बच्चों की मौत की वजह लीची है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×