ADVERTISEMENTREMOVE AD

2000 Note Exchange: आज से बदल रहे हैं 2000 रुपये के नोट, जानिए- पूरी प्रक्रिया

2000 Rupee Note Exchange: RBI 19 मई को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान क‍िया था.

छोटा
मध्यम
बड़ा

2000 Rupee Note Exchange: देशभर में 2000 रुपये के नोट को मंगलवार, 23 मई यानी आज से बैंकों में जमा करने और बदलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बैंक खुलते ही आप अपने 2000 के नोटों को या तो बदल सकते हैं या फिर उन्हें अपने बैंक अकाउंट में जमा करवा सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नोटों को बदलने के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं. चलिए आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे बदलें 2000 के नोट

2000 रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आप सीधे बैंक में जाकर इसे बदल सकते हैं. RBI ने साफ तौर पर कहा है कि 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए बैंक में किसी भी तरह के फॉर्म नहीं भरने होंगे और ना ही किसी पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. एक बार में आप 2000 रुपये के 10 नोट बदल सकते हैं यानी 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज कर सकते हैं.

बता दें कि ये पूरी प्रक्रिया निशुल्क यानी फ्री है. RBI की तरफ से पहले ही साफ क‍िया जा चुका है क‍ि 2,000 रुपये के नोट को बैंक से बदलवाने में क‍िसी तरह का कोई पैसा नहीं लगेगा. बैंक जाकर आप ब‍िना क‍िसी चार्ज के अपने 10 नोट एक बार में बदल सकते हैं.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों से अपील की है कि नोट बदलने को लेकर लोग घबराएं नहीं. लोगों के पास 4 महीने से ज्यादा का वक्त है, वो आसानी से किसी भी ब्रांच में जाकर 2000 के नोट बदल सकते हैं.

कहां-कहां बदले जा सकते हैं नोट?

बैंकों के अलावा RBI के दफ्तरों में भी जाकर नोट बदले जा सकते हैं. वहीं ग्रामीण लोग बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर जाकर भी 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं. लेकिन सेंटर पर सिर्फ 4000 रुपये तक के ही 2000 के नोट बदले जा सकते हैं. आपको बता दें कि बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एक बैंक की तरह की काम करता है. ये ग्रामीणों को बैंक अकाउंट खोलने में मदद करते हैं और ट्रांजेक्शन भी करते हैं.

2000 के नोट जमा भी कर सकते हैं

आप चाहें तो 2000 रुपये के नोट को बैंक में जमा भी कर सकते हैं. बैंक अकाउंट में 2000 रुपये के नोट जमा करने की कोई ल‍िमिट नहीं है. आपके पास ज‍ितने भी नोट हैं उन्‍हें आप बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको बैंक के डिपॉजिट नियमों का पालन करना होगा.

जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है वो क्या करें?

2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर एक और सवाल है कि जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है, वो कैसे अपना नोट बदलेंगे? यहां आपको बता दें कि ऐसे लोगों को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वो लोग भी सीधे किसी बैंक में जाकर अपना नोट बदलाव सकते हैं. RBI ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रान्च से एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 रुपये के नोट बदलवा सकता है. यानी बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है.

30 सितंबर तक होगा एक्सचेंज

बता दें कि RBI ने 19 मई को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान क‍िया था. सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बदलने की डेड लाइन है. RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक बैंकों में 2000 के नोट बदलने के लिए अलग स्पेशल विंडो होंगे, जहां आप आसानी से 2000 रुपये के नोट बदल पाएंगे.

क्या 1000 का नोट फिर आएगा?

2000 के नोट को चलन से बाहर करने के ऐलान के बाद एक और सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार फिर से 1000 रुपये के नोट लाएगी? इस सवाल के जवाब में RBI गवर्नर ने कहा कि, फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने इस तरह की बात को अटकलबाजी करार दिया.बता दें कि नोटबंदी के बाद 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे.

सरकार के इस फैसले से अर्थव्यवस्था पर कितना असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में RBI गवर्नर ने कहा कि देश की इकोनॉमी पर इसका मार्जिनल इम्पैक्ट पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह फैसला रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×