ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा क्वॉरन्टीन सेंटर में अमानवीय बर्ताव, फेंक कर दिया खाना

वीडियो के सामने आने के बाद आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि खामियों को ठीक किया गया है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक क्वारंटीन सेंटर से बेहद ही अमानवीय तस्वीरें सामने आईं हैं. यहां क्वॉरन्टीन सेंटर में पीपीई पहने अधिकारियों ने लोगों को खाना और अन्य सामान गेट के बाहर फेंक कर दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. अब यह वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्वांरटीन सेंटर पर खाना और पानी लेने के लिए बंद पड़े गेट के पीछे छीना झपटी मच गई जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ गई. खाना दे रहे लोगों ने थोड़ी गरिमा भी नहीं रखी और खाने के पैकेट फेंकते रहते रहे.

वीडियो के सामने आने के बाद आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि खामियों को ठीक किया गया है.

मामले में जो गैप रहा और जो शिकायतें आई थी, उसके संबंध में अधिकारी को जिम्मेदारी फिक्स करने को कहा गया है.
प्रभु नारायण सिंह, आगरा डीएम

डीएम ने कहा कि इस पर टीम बनाई गई ताकि जो कमी रही उसकी रिपोर्ट सामने आ सके और आगे सभी को कहा गया है कि ठीक से काम करें और इस तरह की शिकायतें दोबारा न आए.

आगरा शहर एक बार फिर हॉटस्पॉट में बदलता जा रहा है. अबतक यहां 348 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसमें से 32 ठीक हो चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×