ADVERTISEMENTREMOVE AD

Alia Bhatt के हाथ में दिख रहे बच्चे की ये फोटो असली नहीं एडिटेड है

आलिया भट्ट की तस्वीर को एडिटिंग के जरिए ब्लॉगर Ali Maffucci के बच्चे की फोटो उसमें जोड़कर शेयर किया जा रहा है

छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हाथ में एक छोटा बच्चा लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है.

क्या है दावा ? : फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें आलिया भट्ट अपने नए जन्मे बच्चे के साथ हैं, जिसे उन्होंने 6 नवंबर को जन्म दिया था.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर सच क्या है ? : वायरल फोटो एडिटेड है. असली फोटो हमें Inspiralized नाम के ब्लॉग में मिली, जिसे Ali Maffucci चलाती हैं. अपने पोस्ट में Maffucci बता रही हैं कि उन्होंने दो जुड़वा बच्चों रियो और सोल को जन्म दिया है.

हमने कैसे सच पता लगाया ? : हमने सबसे पहले आलिया भट्ट के वेरिफाइट सोशल मीडिया हैंडल्स चेक किए. उनके इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब अकाउंट से बच्चों की फोटो वाला कोई पोस्ट हमें नहीं मिला.

  • हमें आलिया भट्ट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आलिया भट्ट का 6 नवंबर को किया गया एक पोस्ट जरूर मिला. इस पोस्ट में आलिया ने बताया था कि उन्होंने बच्ची को जन्म दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर ये फोटो है किसकी ? : हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके ये पता लगाना शुरू किया कि ओरिजनल फोटो में कौन हैं ?

  • Tineye के जरिए हमें हम Inspiralized नाम की वेबसाइट पर पहुंचे, जिसे अलि मैफूची चलाती हैं. इस वेबसाइट पर फूड और पैरेंटिंग से जुड़े कई पेज थे.

  • हमें इसी वेबसाइट पर एक पेज मिला, जिसमें रियो और सोल नाम के जुड़वा बच्चों के जन्म की कहानी बताई गई थी

  • हमें इस पेज पर वो फोटो भी मिला, जिसमें से एक बच्चे का फोटो क्रॉप करके फोटो से मैफुची का चेहरा हटाकर आलिया भट्ट का चेहरा जोड़ा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने ओरिजनल फोटो में दिख रही मैफुची से भी संपर्क किया. ये जानने के लिए कि ये फोटो कब दिख रही थी. उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

पड़ताल का निष्कर्श : फोटो में आलिया भट्ट अपने नए जन्मे बच्चे के साथ नहीं हैं. फोटो अलि मैफुची का का है, जो उनके ब्लॉग की उस स्टोरी में था जिसमें उन्होंने अपने बच्चों को जन्म देने के अनुभव साझा किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×