ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब हिंदी में फिल्मों के डायलॉग और मौसम का हाल बताएगी Alexa

अब हिंदी में भी वॉयस कमांड लेगी अमेजन की एलेक्सा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन की वर्चुअल असिस्टेंट Alexa से अब हिंदी में भी बात की जा सकेगी. कंपनी ने भारत में हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट के साथ एलेक्सा को लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में 17 अगस्त को हुए एक इवेंट में एलेक्सा के क्रिएटर रोहित शर्मा ने ये घोषणा की.

ये अपडेट सभी एलेक्सा डिवाइस में होगा. इसके लिए यूजर्स को अपनी डिवाइस के सेटिंग ऑप्शन में जाकर हिंदी लैंग्वेज को एक्टिवेट करना होगा. एलेक्सा का वॉयस असिस्टेंट यूजर की कमांड का जवाब हिंदी में ही देगी.

अब हिंदी में भी वॉयस कमांड लेगी अमेजन की एलेक्सा

इतना ही नहीं, इस अपडेट में एलेक्सा हिंग्लिश, यानी कि हिंदी और इंग्लिश में पूछे गए सवालों का भी जवाब देगी.

एलेक्सा हिंदी लैंग्वेज सेटअप करने में भी यूजर की मदद करेगी. इसके लिए यूजर को बस एलेक्सा से हिंदी सेटअप में मदद के बारे में पूछना होगा.

म्यूजिक प्ले करने और तापमान के बारे में बताने के अलावा, एलेक्सा किसी खास एक्टर या फिल्म के गाने भी बजा सकती है.

अब हिंदी में भी वॉयस कमांड लेगी अमेजन की एलेक्सा

ये वॉयस असिस्टेंट 'एलेक्सा, आज मौसम कैसा है' और 'एलेक्सा, कोई गेम खेलते हैं', जैसे सवालों का जवाब भी हिंदी में देगी. डिसप्ले-आधारित डिवाइस के लिए स्क्रिप्ट की समस्या से लड़ने के लिए, अमेजन देवनागिरी स्क्रिप्ट का सपोर्ट दिया है.

कंपनी कई भाषाओं को सपोर्ट करने वाला एक फीचर भी लेकर आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×