ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह का ममता पर निशाना: बांग्लादेशी घुसपैठी TMC का वोट बैंक

अमिता शाह ने कोलकाता में रैली को संबोधित किया, ममता बनर्जी को NRC और तुष्टीकरण के मुद्दे पर घेरा

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह लगातार बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. इस सिलसिले में वे आज कोलकाता गए और रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने ममता के गढ़ बंगाल में NRC के मुद्दे पर ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की. अमित शाह ने कहा...

असम के अंदर हम NRC की प्रक्रिया पूरी करेंगे. एक-एक घुसपैठिए को बाहर करेंगे. मैं ममता से पूछना चाहूंगा कि वे क्यों घुसपैठियों को रखना चाहती हैं. 2005 में इन्होंने ही बांग्लादेशी घुसपैठियों का विरोध किया था. संसद बंद करा दी थी लेकिन आज ये उनका ही वोट बैंक बन गए हैं. ये साफ करें कि ये राष्ट्रहित को आगे रखती हैं या वोट बैंक को.
अमित शाह, अध्यक्ष, अमित शाह

अमित शाह ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी के राज में घुसपैठिए घुसे जा रहे हैं. ये लोग खतरा हैं. इसका समाधान NRC है. अमित शाह ने बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला भी उठाया. इस पर अमित शाह ने कहा हमारे 65 कार्यकर्ताओं को मार दिया. करोड़ों को वोट नहीं देने दिया फिर भी 7000 सीटों पर पंचायत चुनावों में हम जीते हैं.

0

बंगाल का विकास करने बीजेपी जरूरी: अमित शाह

अमित शाह ने कहा ‘जब आजाद हुए थे तो बंगाल का देश की जीडीपी में 25 फीसदी योगदान था. कम्यूनिस्टों ने 4 फीसदी कर दिया. इन ममता ने घटाकर 3 फीसदी कर दिया. कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और तृणमूल तीनों विकास नहीं कर पाए हैं. इन तीनों को मौका मिला. अब नरेंद्र मोदी को मौका दे दीजिए.’

अमित शाह ने तुष्टिकरण का मुद्दा भी उठाया और कहा ‘तुष्टिकरण की सीमा होती है. बंगाल में दुर्गापूजन नहीं होगी, स्कूलों में सरस्वती पूजन नहीं होगा! ये कैसी बात है. अगली बार ममता जी अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय की ईंट से ईंट बजा देंगे.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें