अमृतसर रेल हादसे को लेकर लगातार राजनीति बढ़ती ही जा रही है. अभी तक आरोप लग रहे थे कि रावण दहन के आयोजकों ने भारी लापरवाही की जिसकी वजह से इतने लोगों की जान गई, लेकिन अब कार्यक्रम की चीफ गेस्ट रहीं नवजोत कौर सिद्धू ने अपने बयान में कहा है कि मंच से लोगों को लगातार ट्रैक से हटने के लिए कहा जा रहा था. साथ ही एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंच से कोई आयोजक माइक के जरिए लोगों को ट्रैक से हटने के लिए कह रहा है.
इससे पहले सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें आयोजक लोगों के ट्रैक पर खड़े होनी की पुष्टि कर रहे हैं. इस वीडियो में मौके पर रावण दहण से पहले स्टेज पर भाषण देता एक आयोजक नवजोत कौर को संबोधित करते हुए पंजाबी में कह रहा है:
मैडम जी इधर देखो. उन्हें लाइनों पर कोई फिक्र नहीं है. भले ही 500 गाड़ियां पार हो जाएं, 5000 से ज्यादा लोग (रेलवे) लाइनों पर खड़े हैं.
मामले पर सियासत शुरु
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस वीडियो के आधार पर दशहरा समारोह के संयोजकों और पूर्व विधायक नवजोत सिद्धू पर हमला बोला है. सुखबीर के मुताबिक
ये नाकाबिले माफी लापरवाही है. आयोजकों के खिलाफ नरसंहार का मामला दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए.सुखबीर सिंह बादल, अध्यक्ष, शिरोमणि अकाली दल
पंजाब सरकार खुद इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे चुकी है जिसे 4 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है. जाहिर तौर पर जांच के दायरे में ये वीडियो भी आएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)