ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले, 2019 में नहीं जीत पाएंगे मोदी,कर्जमाफी होगी शुरू

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के परफॉर्मेंस पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला

छोटा
मध्यम
बड़ा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. कांग्रेस ने छत्तसीगढ़ और राजस्थान में जादुई आंकड़ा छू लिया है, वहीं मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर जारी है. पार्टी की इस जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने इन राज्यों के सभी लोगों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी अपनी सरकार की नीति बताई. पढ़िए विधानसभा चुनाव में शानदार परफॉर्मेंस के बाद क्या-क्या बोले राहुल गांधी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्मीदों पर उतरना है खरा

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आई है, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया और कांग्रेस को अब लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद हालांकि कांग्रेस उनके खिलाफ लड़ी पर उन्होंने राज्य के लिए जो काम किया उसके लिए धन्यवाद. हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि कांग्रेस ऐसी सरकार देगी कि उन्हें उस पर गर्व होगा.

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के परफॉर्मेंस पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला
0

रोजगार देने की जिम्मेदारी

राहुल गांधी ने कहा, नई सरकार पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी लाखों लोगों को रोजगार देने की होगी. किसानों के मन में भी बहुत नाराजगी है, उनकी मुश्किलों को भी दूर करना है. किसानों और युवाओं का मौजूदा सरकार से गुस्सा है कि उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं. लोगों के मन में ये भावना आ रही है कि पीएम मोदी ने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हो पाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं जीत पाएंगे पीएम मोदी

विधानसभा चुनाव के नतीजे अपने पक्ष में आने के बाद राहुल गांधी ने कहा, अब ये स्पष्ट है कि 2019 में पीएम मोदी दोबारा नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने कहा, कांग्रेस को तेलंगाना नहीं जीत पाने का दुख है. मुख्य मुद्दा किसान और बेरोजगारी ही है और इसी के इर्द गिर्द चुनाव होगा. विपक्ष अब पूरी तरह एकजुट है, ये पक्का है कि 2019 में एक साथ लड़ेंगे. राहुल ने कहा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने में कोई दिक्कत नहीं होगी. चुनाव से पहले समान विचार वाली पार्टियों से गठजोड़ बनाने की कोशिश की थी, पर बात बनी नहीं.

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के परफॉर्मेंस पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईवीएम पर सवाल बरकरार

राहुल गांधी ने कहा है कि ईवीएम पर उनका स्टैंड वही है. उन्होंने कहा, ईवीएम के विरोध पर कांग्रेस कायम है, हम भले ये चुनाव जीते हैं पर ईवीएम को लेकर आपत्तियां हैं वो बने हुए हैं. ईवीएम अभी भी भरोसेमंद नहीं है और इसको लेकर सवाल अभी बने हुए हैं. अमेरिका जैसे देशों में भी ईवीएम को नकार दिया गया है. जीत के बावजूद कांग्रेस ईवीएम के मौजूदा तरीके का विरोध करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू किया था, पर जनता के मन में आ गया है कि पीएम मोदी खुद भ्रष्ट हैं.

राफेल में भ्रष्टाचार हुआ है इसे नकारा नहीं जा सकता है. राहुल बोले, मैंने चुनाव प्रचार के दौरान किसी तरह की गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. पीएम को संदेश गया है कि रोजगार, भ्रष्टाचार, खेती किसानी और संस्थानों के सम्मान के बारे में कुछ कीजिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों का होगा कर्ज माफ

राहुल गांधी ने सरकार बनते ही किसानों के कर्जमाफी को लागू करने की बात की. उन्होंने कहा, हमने कहा है कि जैसे ही सरकार बनेगी तुरंत ही किसानों की कर्जा माफी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हमने बीजेपी को आज हराया है और 2019 में भी हराएंगे. हम बीजेपी मुक्त भारत की बात नहीं करते, हम किसी को देश से खत्म नहीं करना चाहते. कांग्रेस कभी भी बीजेपी मुक्त भारत की बात नहीं करती.

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के परफॉर्मेंस पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×