(ये आर्टिकल दोबारा पब्लिश किया जा रहा है, पहली बार इसे 16 अगस्त 2019 को पब्लिश किया गया था)
देशप्रेम से लेकर मौत को चैलेंज करने वाली अटल की कविताएं किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए. बतौर प्रधानमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले वो पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता थे.
ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी आखिर जीवनभर कुंवारे क्यों रह गए?
आजादी अभी अधूरी है
पंद्रह अगस्त का दिन कहता - आजादी अभी अधूरी है
सपने सच होने बाकी हैं, रावी की शपथ न पूरी है
जिनकी लाशों पर पग धर कर आजादी भारत में आई
वे अब तक हैं खानाबदोश गम की काली बदली छाई
कलकत्ते के फुटपाथों पर जो आंधी-पानी सहते हैं
उनसे पूछो, पंद्रहअगस्त के बारे में क्या कहते हैं
हिंदू के नाते उनका दुख सुनते यदि तुम्हें लाज आती
तो सीमा के उस पार चलो सभ्यता जहां कुचली जाती
इंसान जहां बेचा जाता, ईमान खरीदा जाता है
इस्लाम सिसकियां भरता है,डॉलर मन में मुस्काता है
भूखों को गोली नंगों को हथियार पहनाए जाते हैं
सूखे कंठों से जेहादी नारे लगवाए जाते हैं
लाहौर, कराची, ढाका पर मातम की है काली छाया
पख्तूनों पर, गिलगित पर है गमगीन गुलामी का साया
बस इसीलिए तो कहता हूं आजादी अभी अधूरी है
कैसे उल्लास मनाऊं मैं? थोड़े दिन की मजबूरी है
दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएंगे
गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनाएंगे
उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें
जो पाया उसमें खो न जाएं, जो खोया उसका ध्यान करें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)