वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
सत्ता संभालते ही मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर क्या फैसले ले सकती है? मोदी सरकार को लगातार दूसरा टर्म मिलने पर आने वाले दिनों में बाजार पर कैसा असर रहेगा. इसपर जाने माने निवेश एक्सपर्ट बसंत माहेश्वरी ने क्विंट से खास बातचीत की.
माहेश्वरी के मुताबिक, इकनाॅमी 7-7.5% तक ग्रो कर सकती है. इकनाॅमी और शेयर बाजार आपस में जुड़ी हुई है. मोदी सरकार का पहला एजेंडा होना चाहिए कि लोअर मिडिल क्लास जिसकी इनकम नहीं बढ़ पा रही थी, उनके लिए कुछ काम किया जाए. ये काम सरकार टैक्स में कटौती कर के कर सकती है. इसके अलावा अनस्किल्ड ग्रैजुएट को रोजगार देने की व्यवस्था करनी होगी.
महंगाई दर कंट्रोल करने के चक्कर में सिस्टम में पैसे की कमी हो गई है. RBI भी ग्रोथ कट नहीं कर पा रही है. ऐसा काम होना चाहिए ताकि लोगों के हाथ में पैसा आए और लोग काॅन्फिडेंट महसूस करें. लाॅन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स को खत्म कर देना चाहिए क्योंकि इससे सरकार को कोई फायदा नहीं है.बसंत माहेश्वरी, को-फाउंडर, बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर्स
इन्वेस्टमेंट के मामले पर माहेश्वरी ने सलाह दी कि कंज्यूमर और फाइनेंस में निवेश फायदेमंद होगा. लोगों को इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने से फिलहाल बचना चाहिए. जेट एयरवेज, IL&FS संकट को देखते हुए सरकारी बैंकों में भी निवेश से बचना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)