बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिले के खरांटी भुइयां टोला से पिछले दिनों एक शर्मनाक घटना सामने आई. 10 दिसंबर को मुखिया चुनाव की काउंटिंग के दिन ऊंची जाति के दबंग मुखिया प्रत्याशी बलवंत सिंह ने दो दलितों पर पैसे लेकर भी वोट न देने का आरोप लगाया, इसकी सजा के तौर पर उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई और फिर उनसे थूक भी चटवाया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूबर हंगामा हुआ और वीडियो वायरल भी हुआ. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस घटना के बाद क्विंट हिंदी के रिपोर्टर राजधानी पटना से करीब 175 किलोमीटर दूर औरंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित से बातचीत की.
पीड़ित मंजीत ने बताया कि, मुखिया प्रत्याशी ने उसे वोट के बदले 3 हजार रुपए दिए थे. पीड़ित के मुताबिक उसने बलवंत सिंह को ही वोट दिया था, लेकिन काउंटिंग के दिन बलवंत ने पहले उससे पैसे वापस लिए और फिर वोट न देने का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया. उसने बताया कि 20-25 लोगों के बीच उसके बाल पकड़कर पीटा गया और फिर थूक चटवाया गया.
पीड़ित के पिता रामसूरत भुइयां से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि, हमने बेटे से पूछा कि तुमने जब पैसा लिया था वोट दिया था या नहीं. तो उसने बताया कि वोट तो मैंने दे दिया. लेकिन उन्हें विश्वास नहीं है. अगर वो हमें बता देता तो हम कुछ बात करते.
पुलिस ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट में पेश की जाएगी. मुआवजे को लेकर भी बातचीत चल रही है. अभी तक यही बताया गया है कि वोट नहीं देने के चलते ये काम किया गया है. हमारी जानकारी में दो ही ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्रताड़ित किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)