ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव: क्या PM मोदी और BJP पर नरम हैं पुष्पम प्रिया चौधरी?

पुष्पम ने क्विंट से कहा, “बिहार को लेकर सब फेल रहे हैं”

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन से पढ़ाई कर लौटीं पुष्पम प्रिया बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज कर रही है. JDU नेता विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम की पार्टी का नाम है प्लूरल्स और उन्होंने साल की शुरुआत में खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित करते हुए बिहार के सभी बड़े अखबारों में विज्ञापन भी दिया था. क्विंट ने अपनी चुनावी यात्रा के दौरान पुष्पम प्रिया से बातचीत की.

पुष्पम ने क्विंट से कहा, "बिहार को लेकर सब फेल रहे हैं. मैं किसी का नाम लेने से नहीं बच रही."

पुष्पम प्रिया पर सवाल उठते हैं कि वो लालू, नीतीश सब पर हमला बोलती हैं, लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कुछ नहीं कहती हैं. इस पर पुष्पम ने जवाब दिया, "ये बिलकुल गलत बात है. कुछ लोग कह सकते हैं कि मैं कांग्रेस का नाम नहीं लेती. मेरे लिए सभी पार्टी एक जैसी हैं. लोग ये क्यों चाहते हैं कि मैं वही राजनीति करूं जो सब करते हैं."

राज्य में NDA की सरकार है. इस सरकार के बॉस का काम है कि वो नीति बनाए और लागू करे. अगर बिहार देश में सबसे पीछे है, तो इसके लिए सब जिम्मेदार हैं.   
पुष्पम प्रिया

कौन हैं पुष्पम प्रिया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पम के दादा उमाकांत चौधरी नीतीश कुमार के करीबी मित्र रहे हैं. उनके पिता विनोद चौधरी एमएलसी भी रह चुके हैं. पुष्पम दरभंगा की रहने वाली हैं. पुष्पम प्रिया के ट्विटर हैंडल के मुताबिक उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइसेज से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×