ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: विधानसभा स्पीकर के खिलाफ NDA के अविश्वास प्रस्ताव पर क्या बोले मनोझ झा?

Bihar Floor Test: बिहार में सोमवार, 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में सोमवार, 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. एक तरफ RJD विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर रोका गया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक हैदराबाद से पटना लौट रहे हैं. वहीं विधानसभा स्पीकर को हटाने के लिए NDA ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार सरकार के सलाहकारों से किया निवेदन

RJD सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि जब तक 122 सदस्यों का समर्थन नहीं होता तब तक विधानसभा के अध्यक्ष को नहीं हटाया जा सकता है. पांच देश रत्न मार्ग पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार स्पीकर को नहीं हटाया गया तो वह कोर्ट जाएंगे.

मनोज झा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में ही बिहार सरकार के सलाहकार कोई फैसला लें. हमारे विधायक एकजुट हैं.

NDA पर मनोज झा का तंज

आरजेडी के सांसद ने बिना किसे का नाम लिए हुए कहा, "गांधीवाद की बात करने वालों से भी आग्रह करूंगा कि कौन से गांंधी पसंद हैं. करेंसी वाले गांधी या हे राम वाले गांधी. करेंसी पर छपे गांधी के प्रति सम्मान है तो आप वही करेंगे जो करते आए हैं. लेकिन अगर गांधी हैं तो आपको तय करना होगा कि ये फैसला इसी हिसाब से होगा."

"लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सब एकजुट हैं. बिहार का बच्चा-बच्चा कल के दिन का इंतजार कर रहा है. हमारी ओर से ये चीजें स्पष्ट है कि हम संविधान के दायरे में चलने के लिए मजबूर करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में चीजें चाहेंगे और शीर्ष अदालत के आलोक में निर्णय होगा हमें पूरा विश्वास है."

मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र और अरुणाचल के फैसलों का भी जिक्र किया और स्पीकर को हटाने के प्रावधान की कॉपियां दिखाईं. उन्होंने कहा, "हमारे विधायक बिल्कुल एकजुट हैं. हम वैसे लोग नहीं हैं, जिनके भोज में विधायक नहीं पहुंचे. हम वैसे लोग नहीं हैं जिन्होंने कार्यशाला के नाम पर विधायकों को लेकर बाहर चले गए. हमारे महागठबंधन के सभी विधायक एक जुट हैं. हम नीतीश कुमार को शुभकामना देते हैं."

0

उलटफेर तो हो ही गया है- बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "उलटफेर तो हो ही गया है. मनोज झा ने महाराष्ट्र और अरुणाचल के जिस जजमेंट का जिक्र किया उस हिसाब से वो पहले 122 विधायकों का समर्थन दिखा दें जिन्होंने सरकार बनाया है." उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जब ब्रिटिश सत्ता से नहीं डरी थी तो इस सत्ता से क्या डरेगी.

तेजस्वी आवास पर रोके गए हैं RJD विधायक

इससे पहले शनिवार, 10 फरवरी को 3 घंटे तक RJD के विधायकों की भी बैठक हुई. बैठक के बाद विधायकों को तेजस्वी यादव के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर रोका गया है. फ्लोर टेस्ट तक सभी विधायक यहीं रहेंगे. इस पर NDA के नेताओं ने आरोप लगाया कि आरजेडी (RJD) ने अपने विधायकों को बैठक के लिए बुलाकर तेजस्वी यादव के आवास पर नजरबंद कर रखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×