तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया है. घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से कई बड़े दावे किए गए हैं. अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह पीएम मोदी की गारंटी है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि PM मोदी ने तेलंगाना को मजबूत और सशक्त बनाने में मदद के लिए बहुत काम किया है.
BJP के 'संकल्प पत्र' की बड़ी बातें
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र को जारी करते हुए बीजेपी की सरकार बनने पर जनता के कई बड़े वादे किए हैं.
तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से ही बनाया जाएगा
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रखेंगे
मुसलमानों को दिए गए 4% आरक्षण को खत्म करेंगे और पिछड़ा वर्ग, एससी/एसटी का कोटा बढ़ाएंगे
बीजेपी की सरकार बनने पर 6 महीने के भीतर राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेंगे
बीजेपी सरकार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुफ्त बीमा दिया जाएगा
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 4 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे
बेटी के जन्म पर 2 लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट दी जाएगी
डिग्री या प्रोफेशनल कोर्स करने वालों को मुफ्त लैपटॉप दिए जाएंगे
महिला स्वयं सहायता समूहों को केवल 1% ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा
सरकार बनने पर 7 दिन के अंदर पेट्रोल-डीजल पर VAT कम करेंगे
धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीद करेंगे
TSPSC के माध्यम से समय से ग्रुप-A और ग्रुप-B लेवल की परीक्षाएं
5 साल में 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी
किसानों को मुफ्त में देसी गाय
पात्र परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख तक का मुफ्त इलाज
तेलंगाना के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में अयोध्या दर्शन
हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएंगे
27 अगस्त को रजाकार विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगे
केंद्रीय गृहमंत्री ने तेलंगाना की मौजूदा केसीआर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केसीआर सरकार में तेलंगाना लोकतंत्र की जगह लूटतंत्र बन गया है, यहां प्रजातंत्र के जगह परिवारतंत्र है.
30 नवंबर को वोटिंग
तेलंगाना में एक ही चरण में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है. मतगणना तीन दिसंबर को होगी. प्रदेश में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को इस बार कांग्रेस और बीजेपी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में BRS (तब TRS) को 88 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस को 19, बीजेपी को 1 और AIMIM को सात सीटों पर जीत मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)