हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chhath Puja: वॉशरूम के पास तो कोई खिड़की से सीट तक पहुंचा, छठ पर घर जाने की 'जंग'

Chhath Puja 2023: बिहार-यूपी में छठ पूजा को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार-यूपी का महापर्व छठ पूजा ( Chhath Puja 2023) 17 नवंबर से शुरू है. इसे दोनों राज्यों में बड़ा पर्व माना जाता है. इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रह रहे तमाम प्रवासी लोग अपने घर लौटते हैं. इस वजह से देश के सभी बड़े शहरों में यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़ उमड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों में लोगों को जगह नहीं मिल रही है. ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और AC कोच का एक जैसा हाल हो गया है. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भूख-प्यास और भीड़ के बीच बच्चे रो-बिलख रहे. इस स्थिति को जानने के लिए क्विंट हिंदी ग्राउंड पर पहुंचा, देखिए तस्वीरें..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे  ने स्टेशनों पर बिहार-यूपी छठ मनाने जा रहे लोगों के लिए बैठने और सोने का इंतजाम किया है, जहां पर टीवी स्क्रीन  भी लगाएं गए हैं, जिनमें छठ से जुड़े गाने चलाए जा रहे हैं.

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठ पर्व मनाने के लिए अपने प्रदेश जाता एक यात्री, जब कैमरे की नजर पड़ी तो खिड़की से तांकते हुए दिखा

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो में दिख रही बच्ची की मां एक प्लास्टिक के टब बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती है. बच्ची की मां छठ पर्व मनाने अपने प्रदेश जा रही है, तो फैक्ट्री से मिले टब के रूप में उपहार को ही अपने बच्ची के बैठने का साधन बना दिया. इससे पता चलता है कि स्टेशनों पर भीड़ के लिए खड़े होने के लिए जगह नहीं है.

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठ पर्व मनाने के लिए ट्रेन के इंतजार में सोती हुई महिला..सामान को तकिया बना अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही है. 

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन में जगह मिलने के बाद खिड़की से झांकता यात्री..तस्वीर में देख सकते हैं कि यात्रियों को ट्रेन में जहां जगह मिल रही है, वहीं बैठकर यात्रा कर रहे हैं. 

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस तस्वीर में देख सकते हैं कैसे ट्रेन का डिब्बा खचाखच भरा हुआ है.

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीड़ के धक्के खाने के बाद जब सीट मिली, अब केवल मंजिल तक पहुंचने की आशा

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेशनों पर यात्री केवल एक बैग के साथ नहीं बल्कि गैस, चूल्हा इत्यादि लेकर यात्रा कर रहे हैं.

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रियों के लिए स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग के लिए भी खास बिजली के सॉकेट का इंतजाम किया गया है.

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी ट्रेन के इंतजार में बैठा लड़का..मोबाइल पर समय बिताता हुआ.

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने बच्चों और सामान के साथ ट्रेन का इंतजार करते यात्री..

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों और अपने सामान के साथ एक महिला..और भीड़ का मंजर..छठ पर अपने प्रदेश पहुंचने की बैचनी

(फोटो: ऋभु चटर्जी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन में जगह मिलने के बाद गेट की खिड़की से निहारते युवक

फोटो- शादाब मोइज़ी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो- शादाब मोइज़ी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों का यही हाल है. 

फोटो- शादाब मोइज़ी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन आने के बाद जल्दी-जल्दी पहुंच कर सीट ढूंढने की तलाश करते यात्री

फोटो- शादाब मोइज़ी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सामान लादकर घर जाने के लिए निकला प्रवासी

फोटो- शादाब मोइज़ी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिकट की लंबी लाइन में खड़े यात्री..

फोटो- शादाब मोइज़ी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली स्टेशन पर उमड़ी भीड़

फोटो- शादाब मोइज़ी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×