लजीज क्रिसमस डेजर्ट तैयार करने की रेसिपी
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सामग्री
- 140 ग्राम मैदा
- 25 ग्राम कोका पाउडर
- 1/4 चम्मच इंस्टैंट काॅफी पाउडर
- 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
- 40 ग्राम फ्लेवरलेस आॅयल (जैसे-सनफ्लावर आॅयल)
- 80 ग्राम कैस्टर शुगर
- 125 ग्राम दूध
- 1 चम्मच वनीला एक्स्ट्रैक्ट
- 6 टुकड़े डार्क चाॅकलेट
विधि
- ओवेन को 180 डिग्री पर प्री हीट करें.
- एक बड़े कटोरे में मैदा, कोका पाउडर, काॅफी पाउडर, बेकिंग पाउडर सब एक साथ छान कर रख लें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- एक अलग कटोरे में कैस्टर शुगर, आॅयल, दूध, वनीला ऐक्स्ट्रैक्ट फेंटें.
- अब दोनों कटोरे की सामग्री आपस में धीरे-धीरे मिलाएं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- मफिन पैन में इसे सेट करें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- मफिन पैन में बैटर डालने के लिए आइसक्रीम स्कूप का इस्तेमाल करें. बैटर में डार्क चाॅकलेट डालकर दबाएं, उसके ऊपर दोबारा बैटर डालें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- अब इसे 18 से 20 मिनट तक बेक करें.
- ठंडा करने के बाद मफिन पर आइसिंग शुगर छिड़कें. अब ये सर्व करने के लिए तैयार है.
रेसिपी: तारिका सिंह
कैमरा: महेश सिंह, दिव्या तलवार
एडिट: कमलजीत कैंथ, वीरू कृषण मोहन
प्रोड्यूसर: दिव्या तलवार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, videos और news-videos के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: क्रिसमस सेलिब्रेशन Christmas christmas
Published: