कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने दावा किया है कि एक पत्रकार को आरएसएस के एक नेता ने कहा था कि पीएम मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं. थरूर के इस बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है.
दरअसल, बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर ने कहा,
एक आरएसएस सूत्र ने एक पत्रकार से कहा था, “मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं, जिसे हाथ से भी नहीं हटा सकते और चप्पल से मार भी नहीं सकते’’
शिवभक्त राहुल माफी मांगे: रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे भगवान शिव का अपमान बताया है और राहुल गांधी से माफी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जो खुद को शिवभक्त बताते हैं, उनकी पार्टी के एक छोटे नेता ने भगवान शिव और शिवलिंग का अपमान किया है. राहुल गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए.
बता दें कि शशि थरूर बेंगलुरु लिटरेचर फेस्ट में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' के बारे में भी बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)