ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना कॉन्सर्ट: लॉकडाउन में अहमदाबाद पुलिस का बॉलीवुड वाला आइडिया

‘अहमदाबाद पुलिस के इस कॉन्सर्ट से हमें ऐसा लगा कि पूरी दुनिया हमारे साथ है’

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है, कई लोग मनोरंजन के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट कर रहे हैं तो कई बालकनी में अपने पड़ोसियों के साथ गाने गा रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद पुलिस ने लोगों के मनोरंजन के लिए एक अनोखा इंतजाम किया है.

शहर के कई इलाकों में अहमदाबाद पुलिस ने म्यूजिक कॉन्सर्ट का इंतजाम किया है. वस्तरार पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी शहर की कई सोसाइटी में जाकर कॉन्सर्ट कर रहे हैं ताकि लॉकडाउन के समय घरों में बंद लोगों का मनोरंजन किया जा सके. अहमदबाद पुलिस इंस्पेक्टर एमएम जड़ेजा का कहना है कि,

‘फिलहाल स्थिति बहुत खराब है, लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, उन्हें जेल जैसा महसूस हो रहा है, हमने इटली, स्पेन और चीन की पुलिस को देखा है कि वो अपने नागरिकों का इस स्थिति में मनोरंजन कर रहे हैं, उनको देखने के बाद हमने ये निर्णय किया कि हम भी अपने नागरिकों को थोड़े खुशी के पल दे सकते हैं’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरानी और नई धुन पर लोगों को काफी अच्छा लग रहा है, अहमदबाद के जज के बंगले के करीब बनी शुकन सोसाइटी में रहने वालीं धृति त्रिवदी बताती हैं-

‘हम पिछले कई दिनों से घरों में बंद हैं और इसमें अहमदाबाद पुलिस का ये कदम काफी सराहनीय है, ये हमारे नॉर्मल रूटीन से अलग लगता है और इसे देखकर काफी अच्छा महसूस होता है’

23 साल के दीर्घ सूरी कई 'कॉन्सर्ट' में परफॉर्म कर चुके हैं, और वो पुलिसकर्मियों का धन्यवाद करते हैं कि अहमदबाद पुलिस ने उन्हें ये मौका दिया. पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा है कि उन्हें ये कॉन्सर्ट शहर की कई सोसाइटी में करना है, अहमदाबाद पुलिस ने सूरी के साथ बैठक की और उन्हें कहा कि कॉन्सर्ट के दौरान वो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखेंगे और साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर लोगों को जागरुक भी करेंगे कि उसे कैसे इस्तेमाल करना है.

‘हमें जागरुकता बढ़ाने के कई निर्देश दिए गए थे, जिसे हमने एक म्यूजिकल रूप देने की कोशिश की है, जो गाना गाते हैं और गिटार बजाते हैं उनकी मदद से हमने इस कॉन्सर्ट को तैयार किया है, हमने दीर्घ से बात की और शो स्टार्ट कर दिया, साथ ही जिस भी सोसाइटी के लोग अच्छा गाते हैं हमने उनसे कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए आग्रह किया है’
एमएम जड़ेजा, अहमदबाद पुलिस

अहमदाबाद के आकाश टावर में रहने वाले जैना शाह ने कहा-'हमारे क्षेत्र में एकदम से एक ट्रक आया, वो COVID-19 को लेकर सुचनाएं दे रहे थे, कई लोग बालकनी में आ गये, ये बहुत अच्छा अनुभव था सभी के चहरों पर मुस्कान आ गई'

'हमें ऐसा लगा कि पूरी दुनिया हमारे साथ है'

शुकन टावर के रहने वाले योगेन शाह ने बताया कि- इस कार्यक्रम को देखने के बाद और इसमें पूरी तरह हिस्सा लेने के बाद हम सभी को ऐसे महसूस हुआ जैसे हम अकेले नहीं हैं, सभी पड़ोसी और पूरी दुनिया हमारे साथ कोरोना वायरस से इस जंग में हमारे साथ खड़ी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×