ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: कम टेस्टिंग कर बड़ी गलती कर रहा है भारत

भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या 200 पार कर गई है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम

ये जो इंडिया है ना.. इसे कोरोनावायरस से निपटने के लिए बड़ी साफ रणनीति बनानी पड़ेगी.. और इसका सबसे अहम पहलू है कोरोनावायरस की टेस्टिंग को लेकर रणनीति... यानी कोरोनावायरस की जांच को लेकर हमारी क्या रणीति है?

आखिर.. ये कई जिंदगियों का सवाल है.

फरवरी की शुरुआत तक भारत ने करीब 12,000 टेस्ट किए. इसकी तुलना दक्षिण कोरिया से कीजिए, जो अब तक करीब ढाई लाख टेस्ट कर चुका है, मतलब हर रोज करीब 10,000 टेस्ट. भारत ने औसतन 10 लाख लोगों में 5-10 टेस्ट किए हैं, जबकि दक्षिण कोरिया का औसतन 10 लाख में 4,000 का है. साफ है कि टेस्टिंग को लेकर कोरिया और भारत का रुख बिलकुल अलग-अलग है.

तो कोरोनावायरस की ये आटे में नमक जैसी टेस्टिंग को लेकर भारत का लॉजिक क्या है? इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) का कहना है कि फिलहाल वो ‘Symptomatic Testing’ कर रहे हैं, मतलब वो उन लोगों का टेस्ट कर रहे हैं जो कोरोनावायरस के ज्यादा असर वाले देशों से लौटे हैं (और उन देशों की लिस्ट अब जाहिर तौर पर काफी लंबी हो चुकी है) या फिर वो, जो कोरोनावायरस लोगों के संपर्क में आए हैं. और उनमें से भी पहले उन लोगों की टेस्टिंग होती है जिन्हें सूखी खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे कोरोना के लक्षण हों.

अब क्योंकि हम कम टेस्टिंग कर रहे हैं, तो हो सकता है कि हम सभी पॉजिटिव मामलों की पहचान ही ना कर पा रहे हों और ये खतरनाक क्यों है? ये खतरनाक इसलिए है क्योंकि ये हमें एक और इटली बना सकता है!

आप सोच रहे होंगे कि इटली क्यों? क्योंकि हम सब जानते हैं कि इटली पर इस वक्त कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा कहर है. इटली में 40,000 से ज्यादा पॉजिटिव मामले हैं. 3,400 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. पूरे देश में तालाबंदी है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ दिन पहले- 15 फरवरी को इटली में सिर्फ 3 पॉजिटिव केस थे और दक्षिण कोरिया में 28? कोरिया में आज 9000 से भी कम पॉजिटिव मामले हैं और 100 से भी कम मौत हुई हैं. इटली से बहुत कम. तो फिर कोरिया ने क्या जादू किया जो इटली नहीं कर पाया? वो है ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग.

शायद भारत को इससे सीखने की जरूरत है. दक्षिण कोरिया ने फैसला किया कि जिस किसी में भी कोरोनावायरस के लक्षण होंगे, उनकी जांच होगी, चाहे उन्होंने यात्रा की हो या नहीं, चाहे वो किसी पीड़ित के संपर्क में आएं हो या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी पक्का किया कि उनके पास इतने ज्यादा लोगों की जांच की क्षमता हो. उन्होंने जनवरी से ही अपने यहां टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाना शुरू किया. दूसरी तरफ, इटली ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग में, लोगों को अलग-थलग करने में देरी की और इसकी बड़ी कीमत इटली को चुकानी पड़ रही है.

इसलिए मैं फिर पूछता हूं... क्या भारत को वही नहीं करना चाहिए जो दक्षिण कोरिया ने किया? कुछ लोग कह रहे हैं कि हमारी बड़ी आबादी को देखते हुए महज 150 के करीब मामले ज्यादा नहीं हैं, लेकिन यही तो मुद्दा है कि ये संख्या छोटी इसलिए भी हो सकती है क्योंकि हमें मालूम ही नहीं कि कितने लोग पॉजिटिव हैं और इसकी वजह फिर से वही कि हम शायद पर्याप्त संख्या में टेस्ट ही नहीं कर रहे.

अब ट्रंप के अमेरिका को ही देख लीजिए. मैं ट्रंप का अमेरिका कह रहा हूं क्योंकि शुरू में ट्रंप ने टेस्टिंग को लेकर नानुकूर किया, लॉकडाउन और क्वॉरन्टीन को लेकर लापरवाही बरती. नतीजा ये हुआ कि अमेरिका में बहुत कम लोगों के टेस्ट हुए और अब वहां 14,500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

अभी भारत में कोरोनावायरस के कारण 4 लोगों की ही मौत हुई है, इसलिए यही समय है कि हम तय कर लें कि हमें किस-किसकी और कितनी टेस्टिंग की जरूरत है. अभी भारत में कोरोनावायरस की महामारी स्टेज 2 पर है, ये अभी कम ही लोगों को बीमार कर रहा है, इसे लोकल ट्रांसमिशन कहते हैं, लेकिन खुदा न खास्ते एक बार ये स्टेज 3 पर पहुंच गया तो बड़ी तादाद में लोगों को बीमार करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×