ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cuba Fire: क्रूड ऑयल के टैंक में लगी आग, 77 घायल, 17 दमकलकर्मी लापता

Cuba: क्यूबा के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने आग बुझाने के लिए अंतराष्ट्रीय मदद का अनुरोध किया है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्यूबा के मातनजास बंदरगाह में क्रूड ऑयल के टैंक में भीषण आग लगने से कई विस्फोट हुए। इस हादसे में कम से कम 77 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि 17 दमकलकर्मी लापता हैं।

समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि स्थानीय समाचार पत्र ग्रानमा ने कहा है कि अंदेशा है कि कुछ लापता लोगों की मौत हो गई होगी।

अधिकारियों ने कहा कि उच्च तापमान के कारण बचाव दल उन तक नहीं पहुंच पाए हैं।

अखबार ने कहा कि घायलों में ऊर्जा मंत्री लिवान अरोन्टे क्रूज भी शामिल हैं।

आग शनिवार शाम करीब सात बजे लगी।

मातनजस की प्रांतीय सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि दमकलकर्मियों के तमाम प्रयासों के बावजूद, शनिवार को कम से कम चार विस्फोट हुए।

क्यूबा के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने आग बुझाने के लिए अंतराष्ट्रीय मदद का अनुरोध किया है।

राज्य मीडिया के अनुसार, अब तक आस-पास के इलाकों के 800 निवासियों को निकाला जा चुका है।

राष्ट्रपति मिगुएल दाज-कैनेल ने शुक्रवार रात मातनजास की यात्रा की और अगले दिन घायलों से मुलाकात की।

परिवहन मंत्रालय ने मातनजस के बंदरगाह पर सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×