ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पुलिस बुरी होती है', इस छवि को बदल रहा एक कॉन्सटेबल

थान सिंह के स्कूल ने यहां पढ़ रहे छात्रों के मां-बाप को उम्मीद दी है कि उनके बच्चे एक बेहतर भविष्य पा सकते हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 साल पहले, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कॉन्सटेबल थान सिंह ने वंचित समुदायों के बच्चों के लिए मंदिर परिसर में एक अस्थायी स्कूल शुरू किया था. दिल्ली पुलिस की सिफारिश के बाद, इन 60 छात्रों में से 31 का दिल्ली के सरकारी स्कूल में दाखिला कराया गया है. इनमें से अधिकांश बच्चे जीवन में पहली बार औपचारिक शिक्षा प्राप्त करेंगे. क्विंट ने थान सिंह के इस स्कूल का दौरा किया और इसके पीछे की उनकी प्रेरणा, संघर्ष और वहां पढ़ रहे बच्चो के सपनों को समझने की कोशिश की.

0

कॉन्सटेबल थान सिंह बताते हैं कि उनके विचार में आया कि एक ऐसा छोटा सा स्कूल बनाया जाए जहां ऐसे बच्चो को प्राथमिक शिक्षा दी जा सके जिनका दाखिला स्कूलों में नहीं हो पाता है. इसी विचार के साथ उन्होंने लाल किले के समीप एक मंदिर के परिसर में अपना ये अस्थायी स्कूल शुरू किया.

थान सिंह को पढ़ाने की प्रेरणा कैसे मिली?

थान सिंह खुद के गरीब परिवार में पले बढ़े. उनके मां-बाप सुबह ही काम पर निकल जाते थे.

“मैंने खुद ऐसा माहौल देखा है. मेरी कोशिश है ये बच्चे भी कुछ पढ़ लिख जाएं, तो भविष्य में बेहतर कर सकते हैं. मेरे मां-बाप सुबह 5 बजे काम पर चले जाते थे. मैंने खुद बहुत संघर्ष किया है. मेरे हाथों पर अभी भी जले होने के निशान हैं”
थान सिंह
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रों के मां-बाप की उम्मीद बना स्कूल

यहां पढ़ने वाले अधिकांश छात्रों के माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. थान सिंह के स्कूल ने उन्हें उम्मीद दी है कि उनके बच्चे एक बेहतर भविष्य पा सकते हैं.

“बच्चे के यहां पढ़ने के बाद उम्मीद है, कि अब उसका एडमिशन हो जाएगा. हम यही चाहते हैं कि वो पढ़े लिखे और आगे बढ़े.”
राम सिंह, 3 छात्रो के पिता
थान सिंह के स्कूल ने यहां पढ़ रहे छात्रों के मां-बाप को उम्मीद दी है कि उनके बच्चे एक बेहतर भविष्य पा सकते हैं.

लाल किले के समीप थान सिंह का स्कूल

फोटो: समर्थ ग्रोवर

इस अस्थायी स्कूल में सालों तक कॉलेज के छात्रों ने और पुलिस अधिकारियों की पत्नियों ने छात्रों को पढ़ाया है. थान सिंह के इस प्रयास को दिल्ली पुलिस की सिफारिश के बाद एक बड़ी कामयाबी मिली है. इस स्कूल के 31 छात्रों का दिल्ली के सरकारी स्कूल में दाखिला कराया गया है और वें सब अब अपने बेहतर भविष्य की ओर नया कदम बढ़ाने को तैयार हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×