वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए इंटरनेशनल NGO खालसा एड भी आगे आया है. 24-25 फरवरी को हुई हिंसा में 42 लोगों की मौत हो गई है और सैंकड़ों जख्मी हैं.
खालसा एड के पुनीत सिंह कहते हैं कि हम यहां पर हिंदू या मुस्लिम की मदद करने नहीं आए हैं, इंसान की मदद करने आए हैं. हमें किसी धर्म या जाति से कोई मतलब नहीं है.
पुनीत और उनकी टीम शिव विहार, चंदू नगर, मुस्तफाबाद जैसे इलाकों में बिस्किट, दूध जैसी चीजों की सप्लाई कर रहे हैं. सिर्फ पीड़ितों की ही नहीं, खालसा एड की टीम हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों को भी राहत सामाग्री बांट रहे हैं.
फिलहाल, 20 वॉलेंटियर्स की टीम हिंसा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांट रही है. टीम ने 26 फरवरी को हिंसाग्रस्त इलाकों का मुआयना किया था, इसके बाद ऐसे परिवारों की मदद कर रही है जो घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं या अपना घर छोड़ दूसरी जगहों पर रह रहे हैं.
''राहत में जुटी टीम के एक मेंबर जीवनजोत सिंह कहते हैं, हमने जामिया के कुछ छात्रों को भी अपने साथ जोड़ा है, जो पीड़ितों को मेडिकल मदद मुहैया करा रहे हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)