ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये जो इंडिया है ना: इलेक्टोरल बॉन्ड में पारदर्शिता नहीं तो लोकतंत्र नहीं

2017 से 2022 तक, राजनीतिक पार्टियों को 9200 करोड़ रुपये मिले. इसमें से अकेले बीजेपी को 5300 करोड़ रुपये मिले.

छोटा
मध्यम
बड़ा

इलेक्टोरल बॉन्ड्स (Electoral Bonds) हमारे लिए मायने क्यों रखते हैं? क्योंकि आज 60% पॉलिटिकल फंडिंग इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए हो रही है. 2017 से 2022 तक, राजनीतिक पार्टियों को 9200 करोड़ रुपये मिले. इसमें से अकेले बीजेपी को 5300 करोड़ रुपये मिले.

क्या आम नागरिक को ये जानने का हक है कि हमारे नेताओं को इतना सारा पैसा कौन दे रहा है? बीजेपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि देश की जनता को ये जानने की न तो जरूरत है न अधिकार. बदले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड में पारदर्शिता की कमी है और इसमें नेता और बॉन्ड खरीदने वालों के बीच गलत सांठ-गांठ मुमकिन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने ये भी कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड चुनावों में काले धन को रोकते हैं, क्योंकि दान करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है. लेकिन ये सच नहीं है. 2018 में क्विंट ने बताया था कि हर इलेक्टोरल बॉन्ड पर एक गुप्त विशेष नंबर होता है, जो सिर्फ अल्ट्रा वॉयलेट लाइट में पढ़ा जाता है. और इस नंबर के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सरकार चंदा देने वाले की पहचान कर सकते हैं.

अब अगर बैंक, सरकार और बीजेपी जानती है कि कौन इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद रहा है तो देश का मतदाता क्यों नहीं जान सकता?

पारदर्शिता नहीं तो लोकतंत्र नहीं!

इलेक्टोरल बॉन्ड से किसे सबसे ज्यादा फायदा? 

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) के आंकड़ों के अनुसार, 2016-17 से 2021-22 के बीच भारत में 24 क्षेत्रिय दलों और 7 राष्ट्रीय दलों को 16,437 करोड़ रुपये मिले. इसमें से आधे से भी ज्यादा, 9,188 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले थे.

2018 में जब से इलेक्टोरल बॉन्ड शुरू हुए हैं, इससे सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है. अकेले बीजेपी को 5,272 करोड़ रुपये मिले. बाकी 30 पार्टियों को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले चंदे को जोड़ दें तो भी बीजेपी का चंदा ज्यादा होगा.

इसक जरिए कांग्रेस को 952 करोड़, टीएमसी को 768 करोड़ रुपये, बीजेडी को 622 करोड़ रुपये और डीएमके को 431 करोड़ रुपये मिले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×