ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: पुलवामा के एक स्कूल में धमाका, कम से कम 15 स्टूडेंट घायल 

घायल हुए 10वीं के स्टूडेंट विंटर ट्यूशन क्लास अटेंड कर रहे थे.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक प्राइवेट स्कूल में धमाका हो गया. ‘फलह-ए-मिल्लत’ नाम के इस स्कूल में हुए धमाके में कम से कम 15 स्टूडेंट घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि घायल हुए 10वीं के स्टूडेंट विंटर ट्यूशन क्लास अटेंड कर रहे थे. धमाके की खबर फैलने के बाद स्थानीय नागरिकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई.

0

कैसे हुआ धमाका?

इस मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "धमाका किस वजह से हुआ, इसके सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है.'' घटना से पहले बच्चों को पढ़ा रहे टीचर जावेद अहमद ने बताया, ''मैं क्लास को पढ़ा रहा था. तभी अचानक एक धमाका हुआ. किसी ने बताया कि ये ट्रांसफॉर्मर फटने से हुआ. हम बाहर निकले और हमें चीखें सुनाई दीं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''क्लास में 10-30 स्टूडेंट हैं, मुझे नहीं पता कि कितने घायल हुए हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी घायल स्टूडेंट का इलाज जारी

घायल हुए कुछ स्टूडेंट को सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी स्टूडेंट को श्रीनगर हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलवामा जिला अस्पताल के डॉ. अयूब ने बताया, अब सब स्टूडेंट की हालत स्थिर है. उनको दवाएं दी गई हैं और उनका इलाज जारी है''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×