ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान बोले - "कृषि कानून रद्द होने के बाद ही लौटेंगे घर"

किसानों ने साफ किया है कि जब तक कानून रद्द नहीं होते हैं वो आंदोलन करते रहेंगे

छोटा
मध्यम
बड़ा

विवादित कृषि कानूनों को आखिरकार रद्द करने का ऐलान कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में बताया कि सरकार इन कानूनों को वापस लेने जा रही है. लेकिन पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक लिखित में नहीं मिल जाता है वो जश्न नहीं मनाएंगे और दिल्ली की सीमाओं पर बैठे रहेंगे. सिंघु बॉर्डर जाकर हमने कुछ किसानों से पीएम मोदी के इस ऐलान को लेकर बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान सुरजीत सिंह ने बताया कि जब से आंदोलन शुरू हुआ है, तभी से वो यहां हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार लिखित तौर पर नहीं देती है कि कानूनों को रद्द करेंगे, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा. जो किसान इस दौरान शहीद हुए उन्हें हम लोग हर खुशी में याद करते हैं. उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है.

वहीं किसान सेवा सिंह ने बताया कि, हम इन कानूनों को बिना रद्द कराए यहां से नहीं उठेंगे. उन्होंने कहा कि हमें अपने आंदोलन की ताकत पर भरोसा था. इसीलिए इतने लंबे वक्त से यहां बैठे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×