ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘इतनी फौज तो चार जंग में नहीं देखी’ - निरंकारी ग्राउंड का माहौल

दिल्ली में बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड से क्विंट की रिपोर्ट

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बहुत से किसान दिल्ली में बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड पहुंचे हैं. क्विंट ने इन किसानों से बातचीत की है. इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं सुनीं तो वे इसी जगह 6 महीने तक बैठने के लिए तैयार हैं.

0
हरभजन लाल नाम के एक किसान ने कहा कि साल 1947 के बाद जो भी 3-4 जंग हुई हैं, कभी भी इतनी फौज नहीं देखी गई, जितनी यहां लगा रखी है.

बलराज सिंह रंधावा नाम के एक किसान ने कहा कि जब किसान नहीं चाहते तो सरकार को नए कानून लागू नहीं करने चाहिए.

बता दें कि हजारों किसानों ने लगातार चौथे दिन रविवार को सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर अपना प्रदर्शन जारी रखा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को किसानों से अपील की थी कि वे बुराड़ी के संत निरंकारी मैदान चले जाएं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए किसानों को इस मैदान की पेशकश की गई.

शाह ने यह भी कहा था कि निरंकारी मैदान में चले जाने के बाद केंद्र सरकार उनसे बातचीत करने को तैयार है. हालांकि कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने यह फैसला किया है कि वे बुराड़ी नहीं जाएंगे और दिल्ली की सीमाओं पर जमे रहेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×