वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
नवंबर की सर्द शाम में बिक्रमजीत सिंह दिल्ली के गुरद्वारे में लंगर के लिए एक के बाद एक चीज तैयार कर रहे हैं. इतनी सर्दी में चूल्हे के पास उन्हें सर्दी से थोड़ी निजात तो मिल रही है लेकिन उनका कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा सुकून तब मिल रहा है जब वो किसानों को एक सेवक के रूप में खाना दे रहे हैं. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की एक तस्वीर ये भी है.
पंजाब हरियाणा से आए कई किसानों की भूख मिटा रहा है मजनू का टीला गुरुद्वारा. गुरूद्वारे में सेवक बिक्रमजीत सिंह से द क्विंट ने पूछा कि उन्हें किसानों को खाना खिला कैसा लगता है? तो बिक्रमजीत सिंह कहते हैं कि- 'बहुत सुकून है, ऐसा लग रहा है कि मैं अपने मां-बाप की सेवा कर रहा हूं और अपने बच्चों की सेवा कर रहा हूं'
हम अभी तक 2 लाख लोगों का खाना भिजवा चुके हैं, यहां से हर घंटे खाना जा रहा है. और हम तब तक खाना खिलाते रहेंगे जब तक ऊपर से कोई निर्देश नहीं आता या हमारे किसान भाइयों की मांगे पूरी नहीं होती.बिक्रमजीत सिंह
गुरुद्वारा से दाल, रोटी, कड़ा प्रसाद दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए लंगर के रूप में जा रहा है. गुरुद्वारा के एक और सेवक गुरुनाम सिंह ने द क्विंट से बातचीत में कहा कि दिल्ली पुलिस किसानों के साथ ठीक नहीं कर रही है, बॉर्डर पर किसानों पर वॉटर कैनन इस्तेमाल किया जा रहा है
गुरुनाम सिंह का कहना है कि- जब तक दिल्ली में किसान भाई प्रदर्शन कर रहे हैं हम खाना देते रहेंगे
गुरुनाम सिंह आगे कहते हैं, 'हम सिर्फ किसानों को खाना नहीं खिला रहे बल्कि हम दिल्ली पुलिस और बाकी सुरक्षा कर्मियों को भी खाना दे रहे हैं जो पंजाब-हरियाणा के किसानों के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें भी खाना दे रहे हैं'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)