ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: एक हफ्ते में दूसरा अग्निकांड, परिवार के 4 लोगों की मौत

मुंबई के मरोल में हुए हादसे में पड़ोसी परिवार के कुछ सदस्य भी आग में झुलस गए

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के अंधेरी इलाके में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है. बीएमसी के मुताबिक, बोहरा कालोनी के मरोल इलाके की मैमून इमारत में रात करीब दो बजे आग लगी. इस हादसे में पांच और लोग भी घायल हैं.

मृतकों की पहचान सकीना ए.कापसी (14), मोहसीन ए. कापसी (10), तस्लीम ए. कापसी (42) और एक वरिष्ठ नागरिक, दाऊद अली कापसी (80) के रूप में की गई. ये सभी चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे.

वहीं, पड़ोसी कोठारी परिवार के कुछ सदस्य भी आग से झुलस गए, उनका इलाज चल रहा है. इनमें इब्राहिम कोठारी (57), साकिना कोठारी (53), हुसैन कोठारी (26) और हाफिजा कोठारी (21)शामिल हैं. इसमें से इब्राहिम को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक अन्य घायल महिला, जरा कटलरीवाला (42) को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है. फायरब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, आग फ्लैट के चारों तरफ फैल गई थी, जिसमें कपासी परिवार फंस गया. आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका.

कमला मिल्स हादसे में 14 लोगों की मौत

इधर, कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड मामले में गिरफ्तार पब के दो मैनेजरों को मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को नौ जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पिछले हफ्ते 29 दिसंबर को हुए इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी और 55 लोग झुलस गए थे. वन एबव के प्रबंधक केविन बावा (35) और लिस्बन लोपेज (34) को रविवार रात पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और बाद में उन्हें सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×